चहल-सहवाग के बाद एक और खिलाड़ी का टूटा बसा बसाया घर, शादी के 14 साल बाद पत्नी से लिया तलाक, वजह जान नहीं होगा यकीन

Published - 17 Feb 2025, 11:40 AM

After Yuzvendra Chahal-Sehwag another player settled house got ruined JP Duminy divorced his wife af...

क्रिकेट जगत से लगातार इन दिनों तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) फिलहाल हर दिन एक नई खबर के साथ चर्चाओं में हैं इसकी वजह उनकी अलग-अलग इंस्टा पर क्रिप्टिक पोस्ट हैं जिसके जरिए वो अपनी दिल की बातें और दर्द फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं। इसी बीच ऐसी खबर आई है कि वीरेंद्र सहवाग भी 20 साल के बाद अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं। इन खबरों को फैंस भूल भी नहीं पाए थे क्रिकेट जगत से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। अब एक और खिलाड़ी ने अपने 14 साल की शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है, आखिर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बाद कौन है ये खिलाड़ी जानेंगे इस खबर में....?

शादी के 14 साल बाद टूटा इस क्रिकेटर रिश्ता

JP Duminy (2)

क्रिकेट जगत से एक के बाद एक तलाक की खबरें आ रही हैं। हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बाद अब साउथ अफ्रीका टीम के दिग्गज खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने अपने जीवनसाथी से अलग होने का फैसला किया है। जेपी डुमिनी और उनकी वाइफ सू के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जेपी डुमिनी ने लिखा,

'बहुत सोचने के बाद मैंने और सू ने अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों का सौभाग्य है कि शादी के बाद कई खूबसूरत यादों को बटोरा है। हमें दो खूबसूरत बेटियां भी मिली हैं। हम इस समय आप सभी से प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं।'

शानदार रहा है जेपी डुमिनी का करियर

जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी कहे माने जाते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 199 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5117 रन बनाए हैं। इन रनों में दिग्गज ने 4 शतक और 27 अर्धशतक भी लगाए हैं। वो इस फॉर्मेट में 69 विकेट भी ले चुके हैं। डुमिनी आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने 83 मैचों में 2029 रन जड़े हैं और 23 विकेट अपने नाम किए हैं।

हाल ही में जेपी डुमिनी ने रोहित शर्मा की फॉर्म पर बात करते हुए कहा था कि,

'फॉर्म अस्थायी है, क्लास स्थायी है (रोहित पर)। मुझे कुछ दिन पहले यह याद दिलाया गया था और रोहित निश्चित रूप से उस ढांचे में फिट बैठता है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह और मजबूत होकर वापस आएगा। मुझे उसके साथ खेलने का सौभाग्य मिला है और उसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है। उसका प्रदर्शन चाहे जो भी हो,वो जो है, उसमें निरंतरता। वो एक बेहतरीन लीडर है और उसने मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम दोनों के साथ जबरदस्त सफलता हासिल की है'।

लगातार आ रहे तलाक के मामले

क्रिकेट जगत की तलाक की खबरों ने फैंस को हिला कर रख दिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शिखर धवन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद भी कई मामले सामने आए हैं। वीरेंद्र सहवाग के साथ ही मनीष पांडे के निजी जीवन में भी अनबन की खबरे हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जल्द ही अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से कानूनी तौर पर अलग हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: धनश्री को खोने के साथ ही युजवेंद्र चहल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, लुटने वाली है क्रिकेटर की मेहनत की सारी कमाई

Tagged:

yuzvender chahal virendra sehwag Mohammed Shami
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.