ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, हार्दिक कप्तान, जायसवाल उपकप्तान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला में....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India (12)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला में भारतीय टीम एक नए रूप में नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई कप्तान से लेकर उपकप्तान तक नई नियुक्तियां कर सकता है। तो चलिए नजर डालते हैं IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम (Team India) ओर….

भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया टीम 

Team India odi

19 फरवरी से पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है। 0 मार्च को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अटकलें हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया नए रंग में नजर आएगी।

हार्दिक पंड्या बनेंगे कप्तान 

दरअसल, अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ता धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया (Team India) की बागडोर सौंप सकते हैं। उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तरों पर यह भूमिका निभाई है। IND vs AUS वनडे सीरीज में भी हार्दिक पंड्या टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 

यशस्वी जायसवाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी 

IND vs AUS वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल उपकप्तान की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं। फिलहाल, शुभमन गिल एकदिवसीय क्रिकेट में उपकप्तान के पद के हकदार हैं। रिपोर्ट्स हैं कि वह इस रोल के लिए गौतम गंभीर की पहली पसंद नहीं थे। लिहाजा, रोहित शर्मा के जाने के बाद वह हार्दिक पंड्या को कैप्टन और यशस्वी जायसवाल को वाइस-कैप्टन नियुक्त कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधरों को भी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है। 

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मयकं यादव, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज. 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच से ही बाहर हुए हार्दिक पांड्या, नहीं होंगे प्लेइंग-XI का हिस्सा, इस वजह से बेंच पर बैठने को मजबूर

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4...., रणजी में रोहित शर्मा का तूफान, 309 रन की खेली ऐतिहासिक पारी, 42 गेंदों पर गेंदबाजों की कर दी छुट्टी!

team india Rohit Sharma hardik pandya yashasvi jaiswal