शुभमन-यशस्वी को पछाड़कर भारत का अगला विराट कोहली बनेगा ये खिलाड़ी, हर दूसरे दिन जड़ देता है शतक

शुभमन गिल या फिर यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि भारत का अगला विराट कोहली (Virat Kohli) बनने के लिए 22 साल का एक युवा बल्लेबाज तैयार है। वह हर दूसरे मुकाबले में शतक ठोक तहलका मचा देता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Tilak Varma Stats vs Virat

Virat Kohli: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को विराट कोहली के बाद भारत के अगले सुपर स्टार खिलाड़ियों की सुची में गिना जा रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से भारत को अपने दमदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है। वहीं, भारतीय फैंस उसी तरह के धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से भी करते दिखाई देते हैं, लेकिन भारत का अगला विराट कोहली (Virat Kohli) यह दोनों नहीं बल्कि एक नया खिलाड़ी बनते दिखाई दे रहा है जो हर दूसरे दिन शतक ठोक देता है।

तिलक भारत के अगले 'विराट' खिलाड़ीTilak Varma Stats

बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा ने महज 22 वर्ष की आयु में खुद को भारत की टी20आई टीम में पूर्ण स्थापित कर लिया है। वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं, जबकि कई दिग्गज उन्हें भारत के अगले विराट कोहली (Virat Kohli) भी कहते दिखाई दे रहे हैं। तिलक ने भारत के लिए 3 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था, जिसके बाद वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए 25 मैचों की 24 पारियों में 49.93 की शानदार औसत और 155.07 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 749 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। तिलक ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20आई सीरीज के दूसरे मुकाबले में 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने दम पर मुकाबला जिताया था। उनकी यह पारी ठीक उसी तरह से थी, जिस तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए मुकाबले जिताया करते थे।

शतकों की लगाई हैट्रिक

तिलक वर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 में लगातार तीन शतक ठोके हैं। तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टी20आई मैच में बैक टू बैक दो शतक ठोके थे, इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए तिलक ने मेघालय के खिलाफ तीसरा सैकड़ा ठोक दिया था, जिसके बाद वह टी20 में लगातार तीन शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए थे। तिलक महज 22 साल की उम्र में कुल चार शतक ठोक चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें भारत के अगले विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में देखा जा रहा है। तिलक जब भी भारत के लिए बड़ी पारियां खेलते हैं तो वह अंत तक नाबाद लौटते हैं जो कई बार आईपीएल में भी देखने को मिल चुका है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज को फिसड्डी समझकर चुन ली गई भारत की C टीम, यशस्वी बने कप्तान, तो 13 साल के खिलाड़ी को मौका

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के कप्तान बनने के बीच में आया ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा की गद्दी संभालने का सबसे बड़ा दावेदार

Virat Kohli Tilak Varma