शुभमन गिल के कप्तान बनने के बीच में आया ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा की गद्दी संभालने का सबसे बड़ा दावेदार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं बल्कि बीसीसीआई इस सीनियर खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है। रोहित की गद्दी संभालने का सबसे बड़ा दावेदार इसी खिलाड़ी को माना जा रहा है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Shreyas Iyer New Captain

Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए प्रवेश कर लिया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और शानदार तरीके से फाइनल में प्रवेश किया है, जहां खिताब के लिए 9 मार्च (रविवार) वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ती दिखाई देगी। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा इसके बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, जिसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन अब एक नए सीनियर खिलाड़ी का नाम कप्तानी की दौड़ में शामिल हो गया है।

शुभमन नहीं करेंगे कप्तानी!

Shubhman Gill Captain India

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। शुभमन गिल (Shubman Gill) को श्रीलंका दौरे पर पहली बार टीम इंडिया का वनडे में उप कप्तान नियुक्त किया गया था। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह टीम इंडिया के उप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उनके रोहित के बाद टीम इंडिया की कप्तानी मिलना मुश्किल है क्योंकि 25 साल के युवा सलामी बल्लेबाज के पास फिलहाल कप्तानी करने का अनुभव नहीं है। 

गिल के कप्तानी आंकड़े

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 5 टी20आई मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से चार उन्होंने जीते हैं और 1 में हार मिली है। जबकि पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले गिल ने लिस्ट ए में एक भी बार कप्तानी नहीं की है, तो 1 फर्स्ट क्लास में उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन उसमें भी उन्हें हार मिली थी। वहीं, गिल (Shubman Gill) ने 2019 में उन्होंने टी20 में पंजाब को 2 मैचों में लीड किया था, जिसमें से एक उन्होंने जीता था और एक मैच में हार मिली थी। यही हाल उनका आईपीएल में भी रहा है, जिसके बाद गिल के इन आंकड़ों को देखने के बाद बीसीसीआई उन्हें इतनी जल्दी कप्तानी सौंपना कतई नहीं चाहेगा।

श्रेयस अय्यर करेंगे भारत की कप्तानी!

रोहित शर्मा के बाद भारत के मध्य क्रम धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं। 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का अनुभव है और वह आईपीएल के साथ-साथ अपनी घरेलू टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। अय्यर ने हाल ही में मुंबई को खुद की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जिताया था, तो वहीं आईपीएल 2024 में ही अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को 10 साल बाद चैंपियन बनाया था। अय्यर ने मुंबई के लिए 13 टी मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 11 उन्होंने जीते हैं और सिर्फ दो हारे हैं।

अय्यर ने मुंबई के लिए 21 लिस्ट ए मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 15 में उन्हें जीत मिली है, तो सिर्फ चार मुकाबले उन्होंने हारे है। वहीं, दो मुकाबलों के नतीजे नहीं निकल सके थे। अय्यर भारत के अगले कप्तान बनाने के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई अय्यर को भारत का कप्तान नियुक्त करती है या फिर वह अनुभवहीन शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपती है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ इस खिलाड़ी के भरोसे है टीम इंडिया को फाइनल जीतने की उम्मीद, 19 नवंबर के जख्मों पर लगाएगा मरहम

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से 24 घंटे पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी

Rohit Sharma shreyas iyer shubman gill