वेस्टइंडीज को फिसड्डी समझकर चुन ली गई भारत की C टीम, यशस्वी बने कप्तान, तो 13 साल के खिलाड़ी को मौका

Published - 08 Mar 2025, 08:50 AM

IND vs WI Test Series 2025

IND vs WI: भारतीय टीम इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच गई है, जहां पर उनकी खिताबी भिड़ंत 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी। वहीं, इसी साल भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच (IND vs WI) की सीरीज भी खेलनी है। दो टेस्ट के लिए कैरिबियाई टीम भारत का दौरा करेगी, जिसके लिए भारत की टीम सामने आ चुकी है। इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल को सौंपी गई है, तो 13 साल के खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है।

यशस्वी जायसवाल करेंगे कप्तानी

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज इसी साल अक्टूबर में खेली जाएगी। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र के लिए भी भारत की यह सीरीज बेहद खास रहने वाली है क्योंकि भारत इस सीरीज (IND vs WI) को क्लीन स्वीप करके महत्वपूर्ण अंकों को हासिल करना चाहेगा, जिसके चलते वह आसानी से डब्ल्यूपीएल 2025-27 के फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस सीरीज (IND vs WI) में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तान बना सकते हैं। दरअसल, यशस्वी का प्रदर्शन टेस्ट में जबरदस्त रहा है और उनका बल्ला क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में गेंदबाजों पर खूब बरसा है। साथ ही यशस्वी को भारत के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसके बाद उन्हें इस सीरीज में बतौर कप्तान खेलने का मौका मिल सकता है।

13 साल के खिलाड़ी को मिला मौका

वेस्टइंडीज (IND vs WI) को फिसड्डी टीम समझकर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति इस सीरीज के लिए 13 साल के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी चुन सकती है। दरअसल, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था और अगर इस साल उनका प्रदर्शन कमाल का रहता है तो फिर उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि वैभव बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने अभी तक 5 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 10 पारियों में 100 रन बनाए हैं, जबकि 6 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 132 रन है, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं, 1 टी20 मैच में उन्होंने 13 रन बनाए हैं।

भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, तनुष कोटियान, अक्षर पटेल (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, आवेश खान, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार और शम्स मुलानी।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के कप्तान बनने के बीच में आया ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा की गद्दी संभालने का सबसे बड़ा दावेदार

ये भी पढ़ें- सिर्फ इस खिलाड़ी के भरोसे है टीम इंडिया को फाइनल जीतने की उम्मीद, 19 नवंबर के जख्मों पर लगाएगा मरहम

Tagged:

IND vs WI Vaibhav Suryavanshi yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.