VIDEO: रन आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने खोया अपना आपा, गाली देते वक्त कैमरे में हुए कैप्चर

Published - 13 Apr 2022, 07:23 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:26 AM

Tilak Varma Run out vs PBKS

Tilak Varma: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज यानी 13 अप्रैल को एक और रोचक मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच देखने को मिला है. जिसमें पंजाब किंग्स आखिरी ओवर में 12 रन से जीत गई. पंजाब ने पहली पारी में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई को 199 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में एमआई 186 रन ही बना पाई. हालांकि एमआई के लिए कई बल्लेबाज़ों ने शानदार पारी खेली. लेकिन, वो अपनी टीम को इस सीज़न की पहली जीत दिला ना सके. उनमें से एक भारतीय युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी हैं.

Tilak Varma ने खेली 36 रन की तूफानी पारी

Tilak Varma

मुंबई इंडियंस के लिए अब तक यह सीज़न बिलकुल अच्छा नहीं बीता है. एमआई ने खेले गए 5 मुकाबलों में से अब तक किसी में भी जीत हासिल नहीं की है. जिसके चलते वो पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं. इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद भी अगर इस सीज़न किसी खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है, तो वो हैं विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma), जिन्होंने तकरीबन हर एक मुकाबले में टीम के लिए ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करके दिखाई है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ भी तिलक का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने मात्र 20 गेंदों में 36 रन की तूफानी पारी खेली है. जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. इस पारी के दौरान तिलक का स्ट्राइक रेट 180 का था. ग़ौरतलब है कि इस शानदार पारी का अंत सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच तालमेल में हुई कमी की वजह से हुआ. जिसके बाद तिलक आग बबूला हो गए थे.

रन आउट होने के बाद आग बबूला हुए तिलक वर्मा

दरअसल, यह घटना है मुंबई इंडियंस की पारी के 13वें ओवर की जोकि पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह डाल रहे थे. अर्शदीप के ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने स्क्वायर लेग और मिड विकेट की बीच में शॉट खेला, जहां 30 यार्ड सर्कल के बीच कप्तान मयंक अग्रवाल तैनात थे. लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बिना कुछ सोचे समझे एक रन के लिए भागना शुरू कर दिया. सूर्या ने जब तक उन्हें वापस जाने को कहा, तब तक तिलक आधी से ज़्यादा क्रीज़ पार कर चुके थे.

जिसके चलते मयंक ने कोई गलती नहीं की और नॉन स्ट्राइकर एंड पर सीधा अर्शदीप सिंह की ओर थ्रो किया और तिलक वर्मा को रन आउट कर दिया. इस पूरी घटना से तिलक काफी निराश नज़र आ रहे थे. उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही थी. इतना ही नहीं बल्कि वो काफी गुस्से में भी नज़र आ रहे थे. जब वो वापस डग आउट की तरफ जा रहे थे तो, उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर था. ऐसे में उन्होंने कुछ अब्शब्दों का भी उपयोग किया, जोकि इस इस वीडियो में कैप्चर हो गया.

Tagged:

IPL 2022 Tilak Varma Mumbai Indians MI vs PBKS 2022