इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने तूफ़ानी पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। 25 जनवरी को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ी कमाल के नजर आए। भारत के मैच जीत जाने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने प्रदर्शन का श्रेय भारतीय टीम के खास शख्स को दिया।
तिलक वर्मा के बल्ले ने मचाया कोहराम
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/8hJjO7pXl2zqPMVOIKjQ.png)
चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 166 रनों का लक्ष्य के जवाब में भारत ने पावरप्ले में ही अपने तीन बड़े विकेट खो दिए, जिसके बाद उनकी बैटिंग लड़खड़ा गई। अभिषेक शर्मा के आउट होते ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में तिलक वर्मा (Tilak Varma) भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए और एक छोर संभाल कर रखा। उन्होंने 55 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया।
इस शख्स को दिया क्रेडिट
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने के बाद तिलक वर्मा ने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को क्रेडिट दिया और कहा कि,
विकेट थोड़ा दो-तरफ़ा था। मैं कल गौतम सर से बात कर रहा था, उन्होंने कहा कि, 'जो भी हो, आपको स्थिति के अनुसार खेलना चाहिए, आपको लचीला होना चाहिए।' अगर टीम को प्रति ओवर दस रन की ज़रूरत है, तो आपको ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए, अगर कुछ कम रन भी चाहिए, तो भी आपको अंत तक खड़े रहना चाहिए। टीम ने चर्चा की कि बाएं-दाएं संयोजन एक अच्छा विकल्प होगा, यह विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए भी मुश्किल होगा। उन्हें अपनी लाइन और लंबाई बदलनी होगी।
रवि बिश्नोई को लेकर कही ये बात
तिलक वर्मा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने रवि बिश्नोई से लय बनाए रखने और गैप में हिट करने की बात कही थी। उन्होंने खुलासा किया,
(शॉर्ट बॉल के खिलाफ गेमप्लान) हम पहले ही दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं, यह वास्तव में इससे अधिक कठिन था। हमने तैयारी की लेकिन आर्चर और वुड वास्तव में तेज़ हैं। सभी ने अच्छी तैयारी की, हमने नेट्स में वास्तव में कड़ी मेहनत की और इससे हमें परिणाम मिले। मैंने उनसे (बिश्नोई) कहा कि वे लय बनाए रखें और गैप में हिट करने की कोशिश करें। तेज गेंदबाज के खिलाफ एक फ्लिक और लिविंगस्टोन के खिलाफ एक चौका, यह असाधारण था। इससे खेल खत्म करना आसान हो गया।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया तैयार! ये 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका
यह भी पढ़ें: एक साथ टीम इंडिया की ये प्लेइंग-XI लेगी संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही रिटायमेंट का ऐलान कर फैंस को देंगे 440 वोल्ट का झटका