28 सितंबर को वर्ल्ड कप 2023 की टीम से बाहर होगा ये खिलाड़ी! रोहित शर्मा अपने इस लाडले को करेंगे शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
28 सितंबर को World Cup 2023 की टीम से बाहर होगा ये खिलाड़ी! रोहित शर्मा अपने इस लाडले को करेंगे शामिल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 (ICC World Cup 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाना है। वैसे तो सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है लेकिन इसमें अभी भी बदलाव किए जा सकते हैं। क्योंकि सभी देशों को 28 सितंबर तक विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अपनी टीम से एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाकर एक युवा खिलाड़ी को भी शामिल कर सकती है।

World Cup 2023 में अचानक हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

World Cup 2023

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को उन्होंने टीम में शामिल किया है।

लेकिन अब खबर आ रही है कि वह वर्ल्ड कप 2023 की टीम में बदलाव कर सकते हैं। दरअसल, आईसीसी ने सभी देशों को 28 सितंबर तक टीम में बदलाव करने की इजाजत दे दी है। इसलिए भारतीय चयनकर्ता भी अपनी टीम में चेंज कर सकते हैं। जिसके चलते श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

World Cup 2023 से पहले इस टूर्नामेंट में मिला मौका

IND vs BAN-Tilak Varma made his odi debut

गौरतलब है कि तिलक वर्मा को कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 में खेलने का मौका दिया है। श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर उन्होंने तिलक वर्मा को टीम में जगह दी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि 28 सितंबर को घोषित होने वाली वनडे विश्व कप 2023 टीम (World Cup 2023) में बदलाव हो सकते हैं और 15 सदस्यीय टीम में तिलक वर्मा का नाम शामिल हो सकता है। तिलक वर्मा ने एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। हालांकि, उन्होंने टी20 के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team shreyas iyer Tilak Varma ICC ODI World Cup 2023