"वो मेरे पास आया और...", सूर्यकुमार यादव ने खुद को दिया तिलक वर्मा के शतक का श्रेय, तीसरे T20 के बाद खोला राज

Suryakumar Yadav: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबलों को 11 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने चार मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
suryakumar yadav3

Suryakumar Yadav: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबलों को 11 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने चार मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। सेंचुरियन के मैदान पर हुए इस मैच में तिलक वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी कर भारत की झोली में शानदार जीत डाल दी। इसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया। 

सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की पारी पर दिया बयान 

SURYAKUMAR YADAV Statement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा, जहां उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर 190 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 220 रन का टारगेट सेट किया, जिसको प्रोटियाज़ टीम हासिल नहीं कर पाई। ऐसे में मैच खत्म होने के बस सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनकी पारी को लेकर बयान दिया और कहा कि तिलक वर्मा ने उनसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजने का अनुरोध किया।

"उसने मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पूछा"

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तिलक वर्मा की पारी को लेकर खुलासा किया कि, 

“तिलक वर्मा गकबहरा में मेरे कमरे में आए और मुझसे पूछा कि क्या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके बाद मैंने उन्हें इस मैच में तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला लिया। मैंने उनसे कहा कि आज उनका दिन है और उन्हें इसका लुत्फ उठाना चाहिए। मैं जानता था कि वह क्या करने में सक्षम हैं और उनके लिए बहुत खुश हूं। वह निश्चित रूप से आगे चलकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे (मुस्कुराते हुए)। उन्होंने इसके लिए कहा, उन्होंने ऐसा किया। उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं।”

युवा खिलाड़ियों की तारीफ़ों में बांधे पुल 

सूर्यकुमार यादव ने युवा बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की और बताया कि , 

मैं बहुत खुश हूं। हमने टीम मीटिंग में जो बात की थी, वही हुआ।  हमने वैसा ही क्रिकेट खेला जैसा हम चाहते थे। युवा खिलाड़ियों को हम वही करने के लिए कह रहे हैं जैसा वे नेट्स में, अपनी फ्रेंचाइजी और अपने राज्यों के लिए करते हैं। भले ही वे कुछ पारियों में अच्छा नहीं कर पाते हों, लेकिन वे अपने इरादे और अपने खेल का समर्थन करते हैं। जब मैं युवा बल्लेबाजों इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो इससे मेरा काम बहुत आसान हो जाता है और मुझे लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। आज पहली बार हम छह या सात मिनट आगे थे (ओवर-रेट पर)।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. रणजी में गेंद नहीं बल्कि बल्ले से चमक गये उमेश यादव, चौके-छक्कों की बौछार कर जड़ डाला तूफानी शतक

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उपकप्तान का हुआ ऐलान, जिसकी नहीं बनती प्लेइंग-XI में जगह उसे ही मिली कमान

Tilak Varma IND VS SA Suryakumar Yadav IND vs SA 2024