6,6,6,6,6,6…. रणजी में गेंद नहीं बल्कि बल्ले से चमक गये उमेश यादव, चौके-छक्कों की बौछार कर जड़ डाला तूफानी शतक

उमेश यादव (Umesh Yadav) भारत के उन गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी इकाई में जगह बनाई। लेकिन उनकी बल्लेबाजी

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Umesh Yadav, ranji trophy 2015, Team India

Umesh Yadav: उमेश यादव भारत के उन गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी इकाई में जगह बनाई। इसकी वजह उनकी तेज गेंदबाजी है। लेकिन इस बीच उनका एक ऐसा प्रदर्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कहर बरपाया। उन्होंने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जड़ा। उन्होंने शतक ही नहीं जड़ा, बल्कि अपने बल्ले से भी कहर बरपाया और गेंदबाजों का जीना दुश्वार कर दिया। आइए, आपको उनकी पारी के बारे में और बताते हैं

Umesh Yadav ने बल्ले से किया तूफानी प्रदर्शन

 Umesh Yadav, ranji trophy 2015, Team India

मालूम हो कि इस समय भारत पर रणजी ट्रॉफी का खुमार छाया हुआ है। लेकिन उमेश यादव (Umesh Yadav) ने मौजूदा सीजन में नहीं बल्कि 2015 के सीजन में बल्ले से कहर बरपाया था, जब उन्होंने विदर्भ की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2015 में ओडिशा के खिलाफ शतक जड़ा था। यह शतक किसी भी तरह से टेस्ट शतक नहीं था। यह पारी एकदिवसीय क्रिकेट की पारी की तरह थी। इसका अंदाजा उनके स्ट्राइक रेट से लगाया जा सकता है। उन्होंने 107 के स्ट्राइक रेट से यह शतक बनाया।

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए

आपको बता दें कि उमेश यादव (Umesh Yadav)  ने ओडिशा के खिलाफ 107 के स्ट्राइक रेट से 119 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने कुल 7 चौके और इतने ही गगनचुम्बी छक्के लगाए। उमेश के अलावा आदित्य शनवारे ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज शतक बनाया। लेकिन उमेश के तूफानी शतक ने सबका ध्यान खींचा। दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ की टीम पहली पारी में 467 रन बनाने में सफल रही

उमेश टीम इंडिया से बाहर

बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण हालांकि मैच ड्रॉ हो गया। लेकिन उमेश यादव  (Umesh Yadav)  के प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा। गौरतलब है कि फिलहाल उमेश पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़िए:  रोहित शर्मा पहले 2 टेस्ट से बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नई टीम का ऐलान, बुमराह कप्तान तो ये फ्लॉप खिलाड़ी उपकप्तान

 

 

team india Ranji trophy umesh yadav