तूफानी शतक ठोक ईशान किशन ने इन 3 ओपनरों को डराया, टीम इंडिया में बोल सकते हैं उनकी जगह पर धावा

Published - 23 Mar 2025, 01:10 PM

Team India , Ishan Kishan , Yashasvi Jaiswal

Ishan Kishan: ईशान किशन का तूफान आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में देखने को मिला। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहद आक्रामक अंदाज में शतक जड़ा। किशन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा है। आईपीएल के दूसरे मैच में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 225 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले। उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को परेशान करने वाला है। क्योंकि इस प्रदर्शन से झारखंड के खिलाड़ी की टीम इंडिया टी20 में वापसी हो सकती है। अगर वह वापस आते हैं तो तीन खिलाड़ी साइडलाइन हो सकते हैं। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Ishan Kishan के शतक के बाद ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं साइडलाइन

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल का चयन काफी समय से टीम इंडिया में टी20 के लिए नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि वह आईपीएल में अच्छा खेलेंगे और टी20 के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। लेकिन हाल ही में ईशान किशन (Ishan Kishan)ने शतक लगाया है। उसके बाद इस बात की संभावना बेहद कम है कि जायसवाल को टी20 में दोबारा मौका मिले। आपको बता दें कि इससे पहले अभिषेक की वजह से भी जायसवाल की जगह को किनारे किया जा सकता है। क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 161.93 की स्ट्राइक-रेट से 502 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल

शुभमन गिल एक युवा स्टार बल्लेबाज हैं। उन्हें भविष्य का स्टार बल्लेबाज कहा जा रहा है। लेकिन टी20 में उनका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है। खास तौर पर इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं है। ऊपर से ईशान किशन (Ishan Kishan)ने तूफानी अंदाज में शतक लगाया है। उसके बाद उन्हें मौका मिलना बेहद मुश्किल होगा। गिल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19 मैचों में 29.70 की औसत से 505 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 139.50 है, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

संजू सैमसन

आपको बता दें कि टीम इंडिया में संजू सैमसन का प्रदर्शन हाल ही में कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में अगर वह आईपीएल में खराब बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan)को चुना जा सकता है, जिन्होंने हाल ही में शतक लगाया है। सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में 51 रन बनाए थे, जिसमें वह शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे और उन्होंने 5 मैचों में 26, 5, 3, 1 और 16 रनों की पारियां खेली थीं।

ये भी पढ़िए: "काव्या दीदी क्या खिलाती हो इन्हें..." RR के खिलाफ SRH ने ठोके 286 रन, तो झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

Tagged:

ISHAN KISHAN team india yashasvi jaiswal
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर