IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया दुबई में पाकिस्तान का सामना कर रही है। इस दौरान एक घटना ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी। दरअसल, भारत की गेंदबाजी के दौरान चौथे ओवर में मोहम्मद शमी असहज महसूस कर रहे थे। चौथी गेंद पर उनके टखने में दर्द से कराहते हुए देखा गया। लेकिन आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ शमी ही नहीं बल्कि टीम के 3 खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। अब जानते हैं कि बाकी खिलाड़ी कौन हैं
IND vs PAK मैच में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/5qJklA8VHTuIGE0Y1o7p.png)
मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए दर्द महसूस कर रहे थे। मैच से पहले विराट कोहली भी असहज नजर आए। आपको बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान(IND vs PAK) मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान कोहली अपने टखने पर आइस पैक लगाते हुए नजर आए, जिससे संभावित चोट की संभावना बढ़ गई। वह 3 घंटे पहले नेट्स पर पहुंचे और जमकर अभ्यास किया। इस कड़ी प्रैक्टिस के बाद वह असहज भी महसूस कर रहे थे।
विराट कोहली से पहले ऋषभ पंत को हुआ था वायरल फीवर
विराट कोहली से पहले शनिवार को ऋषभ पंत टीम के साथ नहीं थे, मीडिया को संबोधित करते हुए टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने बताया कि ऋषभ पंत को वायरल फीवर है। इस कारण वह अभ्यास के लिए नहीं आ सके। आपको बता दें कि ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेले थे। वह पाकिस्तान के खिलाफ(IND vs PAK) मैच में भी नहीं खेल रहे हैं।
भारत को उठाना पड़ सकता है नुकसान
हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) मैच से पहले टीम इंडिया को चोटों के कारण फिलहाल कोई परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन अगर आगामी मैच में भी खिलाड़ियों को यह परेशानी होती है तो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले से ही जसप्रीत बुमराह के रूप में कोई मैच विनर नहीं है। ऐसे में अगर भविष्य में अन्य खिलाड़ियों की चोटें गंभीर होती हैं तो भारत को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़िए :चैंपियंस ट्रॉफी के साथ अब हर हाल में खत्म हो जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, तोड़ चुका है रोहित शर्मा का भरोसा