RCB से खेले 3 तो MI से खेल चुके 5 खिलाड़ियों को मौका, बचे हुए 2 टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन

Published - 02 Nov 2025, 09:50 AM | Updated - 02 Nov 2025, 09:53 AM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा टी20 मैच होबार्ट में खेला जाएगा। पहले टी 20 मैच बारिश की भेट चढ़ गया था और दूसरे टी 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। बाकि बचे दो टी 20 मुक़ाबले क्रमशः 6 और 8 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे।

आखिरी दो टी 20 मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ चूका हैं। इस टीम में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेले दो खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस (MI) से खेल चुके पांच खिलाड़ियों को मौका मिला हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं टीम इंडिया (Team India) में जगह।

आखिरी दो टी20 में RCB और MI से खेल चुके इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी दो टी 20 मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ियों को जगह मिली हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो खिलाड़ी क्रमशः जितेश शर्मा , शिवम दुबे और वाशिंगटन सूंदर को जगह मिली हैं। जितेश शर्मा इस साल यानी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की चैंपियन टीम का हिस्सा थे।

वहीं, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर भी पहले इस टीम के लिए खेल चुके हैं। शिवम दुबे ने 2019 और 2020 के आईपीएल सीजन में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि वाशिंगटन सुंदर 2018 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे।

वही मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ी क्रमशः सूर्यकुमार यादव , जसप्रीत बुमराह , तिलक वर्मा , अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया हैं। टीम इंडिया के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव , जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा वर्तमान में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

वही अक्षर पटेल और कुलदीप यादव मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। अक्षर पटेल 2013 में टीम का हिस्सा थे , वही कुलदीप यादव 2012 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

Team India में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

टीम इंडिया (Team India) में इस बार कई युवा सितारों को मौका दिया गया है जिन्होंने हाल के प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।

उपकप्तान शुभमन गिल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं। भारत के युवा सलामी विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा टीम को तेज़ शुरुआत देने का काम करते हैं।

उपकप्तान शुभमन गिल अपनी स्थिर बल्लेबाजी से टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि रिंकू सिंह फिनिशर के रूप में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हर्षित राणा ने अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया है, वहीं नितीश रेड्डी ऑलराउंडर के रूप में टीम को संतुलन देते हैं।

संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर अनुभव लाते हैं, अर्शदीप सिंह नई गेंद से खतरनाक साबित हो रहे हैं और वरुण चक्रवर्ती अपनी रहस्यमयी स्पिन से विरोधियों के लिए चुनौती बने हुए हैं।

6 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे आखिरी दो टी 20 मुक़ाबले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ के आखिरी दो मुकाबले क्रमशः 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे।

पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। आज सीरीज़ का तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। वर्तमान में भारत सीरीज़ में 0-1 से पीछे है, और अब टीम इंडिया (Team India) की नज़र बचे हुए मुकाबलों को जीतकर सीरीज़ में वापसी करने पर टिकी है।

आखिरी दो टी 20 मैचों के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़े : W,W,W,W,W,W,W.... ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने दिखाया अपना दबदबा, विरोधी टीम को 22 रन पर समेटा, शर्म से झूका इस देश का सिर

Tagged:

Royal Challengers Bangalore ind vs aus Mumbai Indians Indian Criceket Team

आखिरी दो टी20 मैच क्रमशः 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे।

टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान के रूप में टीम का हिस्सा हैं।