ऋषभ पंत से कई गुना प्रतिशाली है ये विकेटकीपर बल्लेबाज, गौतम गंभीर की मनमानी की वजह से करियर हो रहा है चौपट
Published - 19 May 2025, 05:01 PM | Updated - 19 May 2025, 05:05 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: टीम इंडिया को हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में इंग्लैंड के लिए अगले महीने उड़ान भरनी है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खेलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन, भारत के पास ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से भी टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाज है जो लाल बॉल प्रारूप में मौका मिलने पर धमाल मचा सकता है.
उस खिलाड़ी ने वनडे और टी20 में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है, लेकिन, पिछले 10 वर्षों से टेस्ट में डेब्यू करने का सपना अभी भी अधूरा है. वहीं अब गौतम गंभीर के राज में भी उस खिलाड़ी को टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाएगा. चलिए आपको बताते हैं उस होनहार बल्लेबाज के बारे में...
Rishabh Pant से भी खूंखार ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हमेशा से महत्व दिया गया है. चाहे वो पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ या फिर अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का समय चल रहा हो. पंत को कीपर बल्लेबाज के रूप में निरंतर मौके मिलते हैं. हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत को कई मौके पर टेस्ट मैच भी जीताए हैं. जिन्हें नकारा नही जा सकता है.
लेकिन, एक ओर खिलाड़ी है जो टेस्ट में मौका मिलने पर अपना बेस्ट दे सकता है. हम यहां बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की, जो संजू प्रतिभा के धनी है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, उन्हें डेब्यू किए 1 दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है. मगर, उनका टेस्ट में अभी भी डेब्यू नहीं हो पाया है.
इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में नहीं मिल पाएगा मौका !
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए जल्द बीसीसीआई टेस्ट दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकती है. इस सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौक नहीं मिल पाएगा. बता दें कि इंडिया ए के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल को चुना गया जो वहां 3 अनऑफिश्यली टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके पूरा अनुभव का फायदा उठाते हुए स्क्वाड में बैकअप कीपर के तौर पर शामिल कर सकते हैं. जबकि मैनन कीपर के रूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नजर आ सकते हैं.
कुछ ऐसा रहा है संजू सैमसन का करियर
संजू सैमसन ने टी20 में अपना रौला जमाया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके बल्ले से बैक टू बैक टी20 प्रारूप में 2 शतक देखने को मिले थे. वहीं वनड में भी उनका औसक 56 का है. लेकिन, टेस्ट में उन्हें मौका अभी तक नहीं मिल सका है. बता दें कि संजू ने वनडे क्रिकेट में 16 मैचों में 14 पारियों में 56 की औसत से 510 रन बनाए हैं. जबकि टी20 प्रारूप में 42 मैचों में 810 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से3 शतक और 2 अर्ध शतक भी देखने को मिले.
यह भी पढ़े : क्यों श्रेयस अय्यर हैं भारतीय वनडे कप्तान बनने के असली हकदार, यह 5 बातें दे रही हैं गवाही
Tagged:
Gautam Gambhir Sanju Samson rishabh pant IPL 2025