Virat Kohli: विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी चर्चाएं थीं कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इस बार रनों का अंबार लगाने वाले हैं, लेकिन आखिरी टेस्ट खत्म होते-होते विराट (Virat Kohli) मुश्किल से पांच टेस्ट की 9 पारियों में एक शतक के साथ 190 रन बनाने में सफल रहे। विराट कोहली का प्रदर्शन इस दौरे पर काफी साधारण रहा था।
कोहली इस दौरे पर 8 बार ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों के साथ छेड़छाड़ करने की वजह से आउट हुए। वह हर बार या तो स्लिप में कैच थमा बैठते या फिर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में। वहीं, कुछ दिग्गजों का मानना है कि विराट कोहली के करियर का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है। अब पैट कमिंस ने भी कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुनकर किंग कोहली के फैंस आगबबूला हो जाएंगे।
यह काफी दुखद है- कमिंस
सिडनी टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पत्रकारों से बातचीत करने आए। इस दौरान कमिंस ने कहा कि,
"विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेलने में हमेशा से काफी मजा आया है। वह पिछले एक दशक से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। अगर आप उनका विकेट हासिल करते हैं तो फिर मुकाबला जीतने में काफी मदद भी मिलती है। अगर यह विराट की अंतिम सीरीज है तो यह उनके लिए काफी दुखद है। साथ ही कमिंस ने बुमराह को लेकर कहा कि उनकी मैदान पर अनुपस्थिति का यकीनन हमें सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में फायदा मिला।"
हर बार जब भी वह गेंदबाजी करने आते हैं तो अपना प्रभाव अवश्य छोड़कर जाते और महत्वपूर्ण विकेट चटकाते हैं। इसमें दो राय नहीं कि उनके (Virat Kohli) नहीं खेलने का फायदा हमें मिला है। साथ ही जब कमिंस से रोहित के नहीं खेलने पर सवाल किया गया था तो उन्होंने सिर्फ यह कहा कि यह भारतीय टीम का आंतरिक मामला है लेकिन उन्होंने हैरानी भी जताई कि रोहित शर्मा खराब फॉर्म के कारण खुद को अंतिम टेस्ट से बाहर रखा।
रोहित को लेकर कमिंस ये क्या कह गए कमिंस
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म की वजह से अंतिम मुकाबला नहीं खेले, इसपर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने कहा कि,
"जब किसी टीम का कप्तान नहीं खेलता है तो यकीनन हैरानी होती है। जब दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लिया उस वक्त भी हम हैरान थे, लेकिन इससे पहले कोई फर्क नहीं पड़ा। आप बस यह देखते हैं की आपके सामने आखिरी ग्यारह खिलाड़ी कौन खेल रहे हैं, जिसका आपको सामना करना है।"
कमिंस ने इस बार भारत के विरुद्ध मिली जीत को भी काफी बड़ी जीत बताया क्योंकि पिछली दो बार उन्हें अपने ही घर में सिर्फ हार का सामना करना पड़ रहा था। कमिंस ने कहा कि पूरी सीरीज उतार चढ़ाव वाली रही, लेकिन 3-1 से जीतकर काफी अच्छी लग रहा है। कमिंस ने कहा कि इस जीत के साथ ही हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेलेंगे।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, शमी नहीं ये खूंखार गेंदबाज करेगा रिप्लेस, गंभीर ने भी लगाई मुहर!
ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप हुए ये 3 बल्लेबाज IPL 2025 आते ही हो जाएंगे इन फॉर्म, जमकर बनाएंगे रन