/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/27/3oL8bspeltaYuIbH3rm5.png)
England Cricket Team: क्रिकेट का जनक मानी जाने वाली इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने 8 रन से हराकर खिताबी रेस से पूरी तरह से बाहर कर दिया। बुधवार 26 फरवरी को खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 326 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम 317 रन पर ढेर हो गई थी।
हालांकि, एक टीम ऐसी भी है जो इंग्लैंड (England Cricket Team) के सामने मात्र 6 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड की घातक गेंदबाजों का खौफ विरोधी टीम के बल्लेबाजों में इस कदर हुआ करता था कि बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए भी संघर्ष किया करते थे। चलिए आपको बताते हैं उस टीम के बारे में जिसने इंग्लैंड के सामने सिर्फ 6 रन पर अपने घुटने टेक दिए।
6 रन पर सिमटी पूरी टीम
हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वह मैच 12-14 जून 1810 में लॉर्ड्स के पुराने मैदान पर खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड की खूंखार टीम के सामने द बीएस की घरेलू टीम खेल रही थी। इस मैच की दूसरी पारी में द बीएस की टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) के सामने सिर्फ 6 रन बनाने में सफल होती है, जिसमें सर्वाधिक रन जोनाथन वेल्स (4) के बल्ले से आए थे, तो वहीं, सैमुएल ब्रिजर और जेम्स लॉरेल ने 1-1 रन का योगदान दिया था। इनके अलावा द बीएस की टीम से कोई बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सका था।
इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में सर्वाधिक 5 विकेट जॉन हैमंड ने झटके थे। खास बात यह है कि द बीएस की दूसरी पारी 6 रन पर 9 विकेट पर ही समाप्त हो गई थी क्योंकि उनके अंतिम बल्लेबाज एडवर्ड बड इंजरी के चलते बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं आ सके थे। यह स्कोर फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर भी है, जिसको अभी तक कोई भी टीम तोड़ नहीं सकी है।
इंग्लैंड ने जीता मैच
1810 में खेले गए इस मैच में द बीएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 137 रन टांग दिए थे। पहली पारी में द बीएस की ओर से लॉर्ड फ्रेडरिक ब्यूक्लेर्क ने सबसे अधिक 41 रन बनाए थे, जिसके चलते वह इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड (England Cricket Team) पहली पारी में 100 रन पर ढेर हो गई थी। यहां से उम्मीद की जा रही थी द बीएस इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन दूसरी पारी में उनकी खराब बल्लेबाजी के चलते द बीएस सिर्फ 6 रन बनाने में सफल रहती है और इंग्लैंड को दूसरी पारी में 44 रन का टारगेट देती है। इंग्लैंड की तरफ से रॉबर्ट रॉबिन्सन की नाबाद 23 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड की टीम इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लेती है।
कौन थी द बीएस की टीम?
द बीएस की टीम 19वीं सदी से पहले मौजूद थी, जो सिर्फ ऑल इंग्लैंड (England Cricket Team) और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की टीमों के साथ फर्स्ट क्लास मैच खेला करती थी। इस टीम को द बीएस इस लिए भी कहा जाता है क्योंकि इसमें आधिकांश वहीं खिलाड़ी मौजूद थे, जिनका उपनाम बी से शुरू होता था। इस टीम को सबसे पहले 1805 में बनाया गया था। पुराने रिकॉर्ड्स के मुताबिक द बीएस की टीम ने 1805, 1822, 1823 और 1824 में ऑल इंग्लैंड की टीम को शिकस्त दिया था। लेकिन 1832 के सीजन के बाद इस टीम ने काफी कम मुकाबले खेलने शुरू कर दिए थे।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4,4 .... ऋतुराज गायकवाड़ की खराब किस्मत, 5 रन से चुके दोहरा शतक, रणजी में खेली 195 रन की पारी
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित बाहर, कोहली-जडेजा बरकरार