ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित बाहर, कोहली-जडेजा बरकरार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है। इस सीरीज से रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है, तो कोहली-जडेजा को टीम में बरकरार रखा है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs AUS ODI Series 2025 (2)

Team India: भारत इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में हिस्सा ले रही है। रोहित के अंडर भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन 2 मार्च को उनका मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। भारत की नजर इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर समाप्त करना चाहेगी। वहीं, इसी साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है। भारत की मुख्य चयन समिति ने इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर दिया है।

कप्तान रोहित शर्मा बाहर! Rohit Sharma vs Aus 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास की घोषणा करते सकते हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद 11 जनवरी को मुंबई में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बीसीसीआई के कई बड़े पदाधिकारी शामिल थे। खबरें थीं कि पदाधिकारियों ने रोहित से उनके भविष्य को लेकर स्पष्ट सवाल किए थे, जिसपर रोहित ने कहा था कि वह 2 से 3 महीने बाद कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की न सिर्फ कप्तानी बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। 

यह खिलाड़ी संभालने कमान!

कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शुभमन गिल को कप्तान बना सकते हैं। गिल भारत के वनडे फॉर्मेट में उप कप्तान हैं, जिसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट में भारत का अगला कप्तान देखा जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर 2025 में खेली जाने वाली इस एकदिवसीय श्रृंखला में गिल का कप्तान बनना तय माना जा रहा है। गिल के अलावा इस वनडे सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे सकते हैं। कोहली ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक ठोका था। वहीं, जडेजा भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

जायसवाल करेंगे पारी की शुरुआत!

रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की पारी की शुरुआत युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल करते दिखाई दे सकते हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में भी शामिल किया गया था और पहले वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, वह डेब्यू मैच में सिर्फ 15 रन ही बना सके थे, लेकिन रोहित के संन्यास लेने के बाद यशस्वी को भारत (Team India) का अगला वनडे सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है, जिसके चलते उन्हें इस वनडे सीरीज में न सिर्फ शामिल किया जा सकता है बल्कि पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर) और वरुण चक्रवर्ती।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! केएल राहुल नए कप्तान, जायसवाल को उप-कप्तानी

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच से श्रेयस अय्यर बाहर! इस वजह से नहीं खेलेंगे मैच, ये विस्फोटक बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

team india Rohit Sharma ind vs aus