वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! केएल राहुल नए कप्तान, जायसवाल को उप-कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा को आराम मिल सकता है. जबकि इस दौरे के लिए बीबीसीसीआई केएल राहुल और जायसवाल को बड़ी कमान सौंप सकती है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय Team India का ऐलान! केएल राहुल नए कप्तान, जायसवाल को उप-कप्तानी Photograph: (Google Images)
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनकर ही स्वदेश लौटेगी. वहीं इस टूर्नामेंट के बाद भारत को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के साथ दो-दो हाथ करने हैं. इस दौरे पर चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. आइए भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित 16 सदस्यीय दल पर एक नजर डाल लेते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे विराट-रोहित समेत इन प्लेयर्स को आराम !
चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे विराट-रोहित समेत इन प्लेयर्स को आराम ! Photograph: ( Google Image )
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत इस साल अक्टूबर में होनी है. उससे पहले इस घरेलू सीरीज में बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने बल्ले और कप्तानी से काफी निराश किया था.
ऐसे में अब उनकी वेस्टइंडीज के खिलाफ छटनी हो सकती है. इसके अलावा केएल राहुल को भी आराम दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों की जगह मुख्य चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) में अपनी दावेदारी पेश कर दी. इस लिस्ट में करूण नायर का नाम टॉप पर चल रहा है. उन्हें वापसी का चांस मिल सकता है.
केएल राहुल कप्तान तो जायसवाल को मिल सकती है उपकप्तानी
टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में हैं. उनकी कप्तानी में भारत (Team India) को पिछली 2 टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार मिली. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार मिली. जबकि ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी. जिसमें भारत को 3-1 से शिकस्त मिली.
जिसके बाद से रोहित से टेस्ट की कप्तानी लेने की मांग उठ रही है. मगर, बीसीसीआई उन्हें कप्तानी से तो नहीं हटाएगा. लेकिन, रोहित को वेस्टइंडीज के खिलाफ रेस्ट देकर उनका मानसिक दबाब जरूर कम करना चाहेंगा. उनकी गैर मौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है. वह भारत के लिए इससे पहले भी टेस्ट में कप्तान के रूप में नजर आ चुके हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान के किरदार में देखा जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल: यशस्वी जायसवाल (उप कप्तान), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।