Gautam Gambhir: टीम इंडिया इस समय दुबई में है और चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच का इंतजार कर रही है। यह मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच का दोनों टीमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। भारत की टीम 4 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेलेगी। अभी यह साफ नहीं है कि इस दौरान रोहित की अगुआई वाली टीम का सामना किससे होगा। लेकिन सेमीफाइनल से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि अगर नॉकआउट के दौरान गंभीर ऐसे फैसला लेते हैं तो भारत की टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अब क्या है मामला, आइए जानते हैं...?
Gautam Gambhir का यह फैसला सेमीफाइनल में टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा सकता है
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/pcu41VSR5EtagoEuqXv4.jpg)
दरअसल, कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक के दोनों मैचों में टीम इंडिया के लिए एक ही प्लेइंग 11 उतारी है। उम्मीद है कि 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की यही टीम होगी। सेमीफाइनल मैच में भी यही अंतिम 11 देखने को मिलेगी। अब इस प्लेइंग 11 में कोई दिक्कत नहीं है। यह बिल्कुल संतुलित और सटीक है। लेकिन दिक्कत बल्लेबाजी क्रम को लेकर है जो बड़े मैचों में परेशानी का सबब बन सकती है।
अक्षर पटेल को राहुल से ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना
जाहिर है कि टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत का कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है, इसीलिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अक्षर पटेल को मौका दिया है। अक्षर बतौर खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में गेंद और बल्ले से काफी भरोसेमंद प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की वजह से केएल राहुल का प्रदर्शन खराब हो रहा है।
मालूम हो कि राहुल ने नंबर 5 पर कई बार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, इसलिए विकेटकीपर के तौर पर वह पहली पसंद हैं। लेकिन हालिया मैच में अक्षर पटेल को उनसे ऊपर उतारा गया है। राहुल को नंबर 6 पर भेजा गया है, जहां उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इस फैसले से सेमीफाइनल में भारत को नुकसान पहुंच सकता है।
ऋषभ पंत को मौका देकर समस्या का समाधान किया जा सकता है
गौरतलब है कि अक्सर बड़े मैचों में टीम इंडिया के मैचों में बल्लेबाजी के ढहने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। ऐसे में अगर सेमीफाइनल में भी ऐसा कुछ देखने को मिलता है। तो उस स्थिति में मध्यक्रम में केएल राहुल का खराब प्रदर्शन और भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को इस प्लेइंग 11 के साथ सटीक बने रहना है। तो ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें निचले क्रम में खेलने का ज्यादा अनुभव है। लेकिन अगर गौतम गंभीर अपनी मनमानी पर अड़े रहे तो इसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़िए: अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! हार्दिक पांड्या जैसे 5 तगड़े ऑलराउंडर को मौका