/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/26/CXdexT0n1pS6t4URxHtT.jpg)
Team India: टीम इंडिया इस समय चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। इस टूर्नामेंट के 2 साल बाद यानी 2027 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम तैयार करेगी। भारत (Team India) को अपने घर में भी कुछ सीरीज खेलनी हैं। इसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी शामिल है। इस सीरीज में 15 सदस्यीय भारतीय टीम क्या हो सकती है और किसे कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी दी जाएगी
शुभमन गिल को मिल सकती है Team India की कप्तानी
FTP के मुताबिक, साउथ अफ्रीकी टीम दिसंबर 2025 यानी इस साल के आखिर में भारत का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम इंडिया (Team India) के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलेगी। लेकिन फैंस का ज्यादा ध्यान 3 मैचों की वनडे सीरीज पर रहेगा। क्योंकि जिन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका मिलेगा। वह आगामी आईसीसी टूर्नामेंट तक भारतीय टीम में बने रहेंगे। अगर भारतीय कप्तान की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर आ सकती है।
हार्दिक पांड्या के साथ पांच ऑलराउंडरों को मौका मिल सकता
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। अगर वह संन्यास लेते हैं तो गिल उनकी जगह ले सकते हैं। क्योंकि गिल फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं। इसके चलते भविष्य में उन्हें भारतीय टीम(Team India) में जिम्मेदारी मिल सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उपकप्तान की भूमिका हार्दिक पांड्या के कंधों पर आ सकती है। क्योंकि वह पहले भी भारत के लिए यह भूमिका निभा चुके हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।
रजत और सुदर्शन को मिल सकता है मौका
अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो रजत पाटीदार, साई सुदर्शन के रूप में नए खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। मालूम हो कि ये दोनों खिलाड़ी पहले भी भारत के लिए वनडे खेल चुके हैं। लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके चलते ये दोनों अपने घरेलू प्रदर्शन के आधार पर एक बार फिर जगह बना सकते हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिल सकता है।
जायसवाल को मौका मिलना तय
गौरतलब है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India)को ओपनर की तलाश है। जायसवाल ओपनर की इस तलाश को खत्म कर सकते हैं। क्योंकि इस खिलाड़ी का टी20 और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसे वह वनडे में भी दोहरा सकते हैं। मालूम हो कि जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू किया था और 16 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, रमन दीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वनडे सीरीज में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। क्योंकि भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दिनों में हैं।