न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच से श्रेयस अय्यर बाहर! इस वजह से नहीं खेलेंगे मैच, ये विस्फोटक बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Published - 27 Feb 2025, 07:51 AM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. उनकी वापसी सीधा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई. इस बड़ा टूर्नामेंट में अय्यर ने चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की और 56 रनों का अहम योगदान दिया. वहीं भारत को तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच के हारने और जीतने पर भारत को कोई खतरा नहीं है. शुरुआत 2 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं. जिसकी वजह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आराम दिया जा सकता है उनकी जगह इस खिलाड़ी को चांस दिया जा सकता है.
अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिल सकता है रेस्ट !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/27/oucXhQo2b3YuyUX1WoFg.jpg)
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सफर अभी तक शानदार रहा है. पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट की जीत के साथ आगाज किया. दूसरे मुकाबले में चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के करारी शिकस्त दी. इसी के साथ भारत सेफ है सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. ऐसे में भारत को तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलना है जो 2 मार्च को खेला जाएगा.
इस मुकाबले के दोनों टीमों के लिए कोई खास मायने नहीं हैं. क्योंकि, न्यूजीलैंड और भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऐसे में खेल विद्वानों का मानना है कि भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं. ऐसे में भारत की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आराम दिया जा सकता है. उन्हे सेमीफाइनल में जगह मिल सकती है
रोहित शर्मा रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को दें सकते हैं चास
न्यूजीलैंड के किलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आराम दिया जाता है तो लंबे समय से टीम के साथ खेलनेका इंतजार कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह मिल सकती है. पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से बाहर चल रहे हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भी चांस नहीं मिला.
लेकिन, भारत शुरूआती 2 मुकाबले जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षित पायदान पर है. ऐसे में रोहित शर्मा की पूरी कोशिश होगी कि सेमीफाइनल से पहले बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाए जो दुबई की कंडीशन से पूरी तरह वाकिफ हो जाए. पंत एक धाकड़ बल्लेबाज है जो तेजी रे रन बटोरने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पास्ट में भारत के लिए वनडे में काफी रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ आजमा सकता है.
यह भी पढ़े: रोहित-जडेजा करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आराम, ये 2 मैच विनर खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर