रोहित-जडेजा करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आराम, ये 2 मैच विनर खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

भारत कि टीम 2 मार्च को दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) खेला जाएगा। इस मैच के नतीजे से किसी भी टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
  Rohit sharma,  ravindra Jadeja ,  IND vs NZ ,  team india

IND vs NZ: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। लेकिन टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच बचा हुआ है, जो 2 मार्च को दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच के नतीजे से किसी भी टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

ऐसे में यह मैच महज औपचारिकता के लिए होने वाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए कुछ खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी। इनमें रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। अब ये खिलाड़ी कौन हैं, आइए जानते हैं

IND vs NZ के बीच होने वाले मैच में रोहित-जडेजा को आराम मिलेगा

अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं चला इस भारतीय का बल्ला, तो खिताब से हाथ धो देंगे Rohit Sharma, बिना ट्रॉफी लौटेंगे भारत 
अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं चला इस भारतीय का बल्ला, तो खिताब से हाथ धो देंगे Rohit Sharma, बिना ट्रॉफी लौटेंगे भारत  Photograph: (Google Images)

दरअसल, रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। ऐसे में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान के कंधों पर रहने वाली है। यह भूमिका शुभमन गिल के कंधों पर है। वह कीवी के खिलाफ कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। विराट कोहली उनके साथ ओपनिंग की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। उन्हें नई गेंद से खेलने का अनुभव है। क्योंकि वह तीसरे नंबर पर खेलते हैं, इसलिए कोहली गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

ऋषभ पंत बना सकते हैं जगह

बल्लेबाजी में ऋषभ पंत को शामिल किया जाएगा। वे नंबर 5 पर खेलते नजर आएंगे। लेकिन वे विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। यह भूमिका राहुल के कंधों पर होगी। वे नंबर 4 पर खेलेंगे और श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा के अलावा रवींद्र जडेजा के रूप में वरुण चक्रवर्ती जगह बना सकते हैं। आपको बता दें कि जडेजा को यहां ड्रॉप नहीं किया जा सकता बल्कि आराम दिया जा सकता है।

ताकि टीम इंडिया (IND vs NZ) एक साथ दो रिस्ट स्पिनर को मौका दे और उनकी गेंदबाजी को आजमाए। मालूम हो कि अब तक टीम इंडिया ने एक रिस्ट स्पिनर और दो ऑलराउंडर को मौका दिया है। लेकिन गेंदबाजी में धार के लिए भारत वरुण को रीम कुलदी के साथ मौका देकर प्रयोग कर सकता है।

वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका

वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है क्योंकि वे शानदार फॉर्म में हैं। उनकी स्पिन मिस्ट्री गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। रोहित शर्मा खुद उनकी गेंदबाजी के मुरीद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि वरुण एक बार में अपने सारे पत्ते नहीं खोल रहे हैं। उनके तरकश में कई तीर हैं। इसी आधार पर वरुण कीवी (IND vs NZ) टीम के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं।

ये भी पढ़िए :गौतम गंभीर की ये मनमानी पड़ेगी टीम इंडिया को भारी, सेमीफाइनल में पड़ सकते हैं लेने के देने

team india Rohit Sharma ravindra jadeja IND vs NZ