फेवरेटिज्म की भेंट चढ़ रहा है इस होनहार खिलाड़ी का क्रिकेट करियर, विनिंग मैच खेलने के बाद भी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है। बावजूद इसके इस मैच विनर खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को हेड कोच राजी ही नहीं है...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है। तो वहीं टीम इंडिया के चयन को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। बीती कुछ सीरीजो में कई खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी भी हुई है। 

लेकिन इसके साथ-साथ कई खिलाड़ी फेवरेटिस्म का शिकार भी हो रहे हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में कई खिलाड़ी जगह नहीं बना पा रहे हैं जबकि फ्लॉप खिलाड़ियों को बार-बार प्राथमिकता मिल रही है। आइए आपको बताते हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जिसकी तमाम कोशिशों के बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है….

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4…. बाबर आजम ने रचा इतिहास, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

प्लेइंग 11 में शामिल क्यों नहीं हो रहे ध्रुव जुरेल

Team India

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और रांची में उनकी 90 रनों की पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने मैच में जीत हासिल की थी। लेकिन इस सीरीज के बाद उनको आज तक टीम इंडिया (Team India) में दोबार खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। भले ही विकेटकीपर के तौर पर टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता था। 

फेवरेटिस्म का शिकार हो रहे ध्रुव जुरेल

Team India

ध्रुव जुरेल को जहां भी मौका मिल रहा है वो रनों का अंबार लगा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनको टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जा रहा है। उनके साथ ही डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका मिला जहां उनकी एक 150 रनों की पारी को हटा दें तो उनका प्रदर्शन कुछ बेहद ही खराब रहा था। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर सरफराज को जुरैल से ऊपर जरजीह क्यों दी जा रही है। क्या प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरैल टीम इंडिया में फेवरेटिस्म का शिकार हो रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में कर रहे शानदार प्रदर्शन

Team India

ध्रुव जुरेल बाकि टीम से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुके हैं और वहां इंडिया ए के लिए मैच खेल रहे हैं। इस मैच में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल पिचों पर उन्होंने शानदार टेक्नीक दिखाते हुए पहली पारी में 80 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला है।

टीम इंडिया के लिए जुरेल ने अब तक 4 पारियाम खेली हैं जिसमें उन्होंने 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर टीम इंडिया में उनके लिए जगह नहीं बन पाती है तो प्लेइंग 11 के सेलेक्शन पर एक बार फिर से सवाल खड़े होते नजर आएंगे। 

यह भी पढ़िए- रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द में चला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने

Gautam Gambhir team india Dhruv Jurel