अपने आपको डेब्यू के लायक भी नहीं छोड़ रहा ये खिलाड़ी, सारी उम्मीदों पर फेरा पानी, खुद BGT से बाहर करेंगे गौतम गंभीर

टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के पहले इस खिलाड़ी ने खुद को डेब्यू के लायक नहीं छोड़ा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि खुद गंभीर इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करेंगे...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

Gautam Gambhir: टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते नहीं खलेंगे। उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

रोहित की जगह एक खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया (Team India) में बन रही थी और सबको लग रहा था कि इस खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू हो जाएगा। लेकिन इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए खराब प्रदर्शन के चलते अब इस खिलाड़ी का डेब्यू खतरे में नजर आ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि खुद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

यह भी पढ़िए- Team India के खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मजाक, 40 की उम्र में रिटायरमेंट लेने के बाद फिर से क्रिकेट खेलने का किया फैसला

ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप हुए अभिमन्यु ईश्वरन

Team India

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन इससे पहले उन्हें इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे मैच में उनका फ्लॉप शो लगातार जारी है।

सलामी बल्लेबाजी करने उतरे अभिमन्यु ईश्वरन पहले मैच की दोनों पारियों में केवल 19 रन बना पाए। तो वहीं दूसरे मैच के पहली पारी में भी डक पर आउट हो गए। उनके इस खराब प्रदर्शन ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी निराश ही किया होगा।

टीम इंडिया की उम्मीदों पर फिरा पानी 

Team India

टीम इंडिया (Team India) के मैनेजमेंट और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस दौरे के लिए अभिमन्यु ईश्वरन से काफी उम्मीदें थी। लेकिन पहले दो मैचों में उनके खराब प्रदर्शन के चलते मैनेजमेंट में टेंशन का माहौल बन गया है। घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे ईश्वरन के बल्ले में ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही जंग लग गया है। रोहित शर्मा के ना होने पर टीम उनको सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल करने का लगभग पूरा मन बना चुकी थी लेकिन उनके प्रदर्शन ने हर किसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 

खतरे में पड़ा अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू

Team India

अपने इस खराब प्रदर्शन के दम पर तो ईश्वरन को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिलना अब मुश्किल नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी इंजर्ड नहीं होता है तो उनका डेब्यू होना अब मुश्किल नजर आ रहा है। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल या शुभमन गिल में से कोई एक बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता है। हालांकि ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और उनका औसत लगभग 50 का है। लेकिन अब उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देने के बारे में सोचेंगे।

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4…. बाबर आजम ने रचा इतिहास, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

team india Abhimanyu Easwaran ind vs aus Gautam Gambhir