पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन एक समय था जब उनके बल्ले की गूंज दुनियाभर में सुनाई देती ती। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई ऐसी पारियां खेली जो कि फैंस के दिलों पर आज भी राज करती हैं।
पाकिस्तान के घेरलू टूर्नामेंट में खेलते हुए बाबर आजम के बल्ले से शानदार दोहरा शतक निकला था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 29 चौके और 5 चक्के जड़े और हर एक गेंदबाज उनके आगे बेअसर नजर आया। आइए आपको बताते हैं बाबर आजम की इस शानदार पारी के बारे में…
बाबर आजम ने जड़ा दोहरा शतक
पाकिस्तान के घेरलू टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने साल 2014 में शानदार दोहरा शतक जड़ा था। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की तरफ से खलेते हुए बाबर ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हर गेंदबाज की धुनाई करते हुए ऐतिहासिक पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने हर गेंदबाज की धुनाई की थी और 266 रनों की दमदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था।
बाबर आजम की ऐतिहासिक पारी
बाबर आजम (Babar Azam) की ये पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। बाबार अपनी इस पारी के दौरान स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की तरफ से खेल रहे थे। कुऐद-ए-अजाम ट्रॉफी सिल्वर लीग के फाइनल मुकाबले में उनकी टीम का मुकाबला हबीब बैंक लिमिटिड से था। पहली पारी में तो बाबार कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरे बाबर ने इतिहास रटते हुए 266 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली।
खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम
बाबार आजम एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन क्रिकेट में समय एक जैसा नहीं रहता और उतार चढ़ाव लगा रहता है। बाबर आजम (Babar Azam) का हालिया फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा है औऱ दुनियाभर में इस बात की चर्चा हो रही है। हाल ही में पाकिस्तान की टेस्ट टीम से उनको खराब फॉर्म के चलते ही बाहर कर दिया गया थाष हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वन-डे टीम में वापसी हुई है और पहले मैच में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी खेले लेकिन अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा पाए।
यह भी पढ़िए- बाबर आजम के दोबारा टीम में धामकेदार कमबैक के लिए रिकी पोंटिंग ने दिया गुरू ज्ञान, विराट कोहली से सीख लेने की दी सलाह