किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेल पाएगी भारत की ये प्लेइंग-XI, चाहकर भी अगरकर-गंभीर नहीं देंगे 15 सदस्यीय टीम में मौका

Published - 11 Jan 2025, 11:01 AM | Updated - 11 Jan 2025, 11:20 AM

Team India Player

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। भारत को छोड़ सभी टीमें पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी क्रिकेट स्डेटियम में चमचाती ट्रॉफी के लिए भिड़ती दिखाई देंगी। वहीं, भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है, लेकिन इस 11 खिलाड़ियों में से किसी को भी इस मेगा इवेंट में खेलना का मौका नहीं मिलने वाला है।

चाहकर भी नहीं मिलेगा इन्हें मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की ये प्लेइंग इलेवन को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर चाहकर भी 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं दे पाएंगे। इस प्लेइंग इलेवन में भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है।

चहल काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वह घरेलू क्रिकेट में भी भाग नहीं ले रहे हैं, जिसके बाद उनकी टीम में वापसी शायद ही संभव हो। दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका शायद ही मिले। विकेटकीपर ही रेस में पहले से ही केएल राहुल और ऋषभ पंत सबसे आगे हैं और लगभग कंफर्म हैं कि इन दोनों से कोई एक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है। पंत और केएल में से भी केएल के चांस पंत से कई अधिक हैं।

अक्षर-शिवम का चयन मुश्किल

भारत को टी20आई वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। चयनकर्ता अजीत अगरकर और गौतम गंभीर अक्षर पटेल के स्थान पर रवींद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं। इसके बाद अक्षर का 15 सदस्यीय स्क्वाड से भी पत्ता कट सकता है।

शिवम दुबे को भी अंतिम 15 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। खबरें हैं कि नीतीश कुमार रेड्डी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इस युवा ऑलराउंडर को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिल सकता है।

अभिषेक शर्मा भी होंगे बाहर

टी20 टीम में भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा का भी 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में शामिल होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। घरेलू क्रिकेट में बेशक इस खिलाड़ी ने रन बनाए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 12 टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन वह इस दौरान सिर्फ 23.27 की औसत से सिर्फ 256 रन ही बनाने में कामयाब हुए हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक ठोके के अलावा वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। खबरें हैं कि यशस्वी जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल भारत की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

नहीं खेलने वाली टीम इंडिया की ये प्लेइंग-XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, मयंक यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, रूतुराज गायकवाड, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अनसोल्ड हुए केन विलियमसन ने इस टी20 लीग में काटा बवाल, लंबे-लंबे छक्के ठोक जड़ डाले इतने रन

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4,4,4...., बांग्लादेशी बल्लेबाज का कोहराम, 313 रन का लगा डाला विस्फोटक तिहरा शतक

Tagged:

ICC Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy ICC Champions 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.