टीम इंडिया की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो चुकी है। इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिसकी हरकतें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तरह ही नजर आ रही हैं। करियर के शुरूआत में अर्श पर था लेकिन अब फर्श पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस खिलाड़ी ने शुरूआती दिनों में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया जैसा कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भी किया था। लेकिन अब करियर आगे बड़ते बढ़ते प्रदर्शन में गिरावट होने लग है। इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया है…
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6.... इस महिला क्रिकेटर ने किया वो, जो विराट कोहली भी कभी नहीं कर पाए, टी20 में 150 रन ठोक चौंकाया
पृथ्वी शॉ की राह पर ये खिलाड़ी
टीम इंडिया का एक और बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की राह पर चलता हुआ नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी ने भी टीम इंडिया के लिए शुरूआती मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद अब ये खिलाड़ी फुस्स साबित हो रहा है। हम यहा पर सरफराज खान की बात कर रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए सरफराज ने शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन हाल ही में हुए न्यूजीलैंड की सीरीज में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
न्यूजीलैंड सीरीज में फ्लॉप रहे सरफराज
सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज के तीनों मैचों में प्लेइंग 11 में जगह मिली लेकिन पहले मैच की दूसरी पारी में 150 रनों को थोड़ी देर के लिए भूल जाएं तो उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। हर टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो उसके लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करे ना कि केवल एक मैच में ही। सरफराज को खिलाने के लिए टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को टीम से बाहर किया था लेकिन मैच का नतीजा नहीं बदल पाया।
ऑस्ट्रेलिया में होगा आखिरी मौका
सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर उनको खेलने का मौका मिलता है तो उनके लिए ये टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है। अगर वो इस मौके को भई भुना पाने में सफल नहीं होते हैं तो फिर कब उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी कहना मुश्किल है। भारत को लिए उनके प्रदर्शन की बात करें तो उनके नाम 11 पारियों में 371 रन दर्ज हैं जिसमें उनका औसत 37.10 का रहा है।