RCB के लिए घाटे का सौदा साबित होगा ये खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन कर टीम की डुबाएगा लुटिया

RCB आईपीएल 2025 की बदकिस्मत फ्रेंचाइजी में से एक है जो अभी तक चैंपियन नहीं बन पाई है। भले ही टीम ने करोड़ों फैंस के दिल जीते हो, लेकिन उसे ट्रॉफी जीतना नसीब नहीं हुआ है। वहीं, अब IPL 2025 में भी आरसीबी का विजेता बनने का सपना टूटता नजर आ रहा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB (4)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2025 की बदकिस्मत फ्रेंचाइजी में से एक है जो अभी तक चैंपियन नहीं बन पाई है। भले ही टीम ने करोड़ों फैंस के दिल जीते हो, लेकिन उसे ट्रॉफी पर अपना नाम लिखावना नसीब नहीं हुआ है। विराट कोहली की अगुवाई में भी बैंगलुरु ट्रॉफी नहीं जीत सकी। वहीं, अब आईपीएल 2025 में भी आरसीबी का विजेता बनने का सपना टूटता नजर आ रहा है। 33 वर्षीय खिलाड़ी अगले सीजन में RCB के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।

RCB के लिए घाटे का सौदा साबित होगा ये खिलाड़ी!

 rcb,  kkr , srh , Mitchell Starc ,  IPL 2025

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कई खूंखार खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाया है। रोमारियो शेफर्ड, फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन जैसे दमदार प्लेयर्स को खरीदकर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम मजबूत की है। हालांकि, इस बीच बैंगलोर ने एक ऐसे खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया है जो आईपीएल 2025 में टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है। इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या हैं।

फ्लॉप प्रदर्शन से किया निराश 

टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रुणाल पांड्या बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। इसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। बल्ले और गेंद दोनों से ही वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। 11 दिसंबर को SMAT 2024 का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें बेंगाल ने बरोडा को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस दौरान क्रुणाल पंड्या सात गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले भी उनका बल्ला खामोश रहा था। आठ मैच की छह पारियों में वह 106 रन ही बना पाए हैं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2025 में RCB को डूबा सकते हैं।

करोड़ों रुपए किए खर्च 

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 5.75 करोड़ रुपये खर्च कर टीम में शामिल किया। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबी लड़ाई के बाद खरीदा गया था। उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 127 मुकाबले खेले हैं। 111 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल पंड्या ने 1647 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान वह 76 विकेट झटकने में कामयाब हुए। 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6..... केदार जाधव का तूफानी अंदाज! रणजी में 21 चौके और 12 छक्कों से बनाए 283 रन

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. घरेलू क्रिकेट में 8वें नंबर पर आकर बल्ले से चमक गए Bhuvneshwar Kumar, 253 बॉल पर खेल डाली अपने करियर की सबसे बड़ी पारी

Krunal Pandya RCB IPL 2025 Mega auction IPL 2025