10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी का क्रिकेट से अचानक हुआ मोह भंग, सुबह उठते ही संन्यास का कर दिया ऐलान, सदमे में साथी खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। लेकिन टीम इंडिया की जीत की रात खत्म होते ही सुबह 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया।

author-image
CA New Staff
New Update
स्टीव स्मिथ संन्यास

क्रिकेट जगत में इन दिनों चैपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम है। 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना है। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास के ऐलान से सभी को हैरान कर दिया है। बीती रात चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत मिली। लेकिन टीम इंडिया की जीत की रात खत्म होते ही सुबह 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया। जिससे साथी खिलाड़ी सदमें में हैं। 

खिलाड़ी ने किया ODI से संन्यास का ऐलान

Steve Smith take retirement (1)

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय टीम से सेमीफाइनल में करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ टी-20 और टेस्ट में अभी खेलने रहेंगे। लेकिन वनडे की जर्सी में अब वो टीम के साथ नहीं दिखाई देंगे। स्टीव स्मिथ ने वनडे रिटायरमेंट को लेकर कहा कि वनडे विश्वकप 2027 की तैयारी शुरू होने का समय है। ऐसे में ये ही वनडे से रिटायर होने का सही समय है। बता दें, सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

स्मिथ का करियर रहा बेहद शानदार

steven smith

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के साल 2010 में स्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। दिलचस्प बात ये है कि स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लेग-स्पिनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन फिर वो समय के साथ ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर खिलाड़ी बन गए। स्मिथ 2015 विश्व कप और 2023 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं। वो साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान बने थे।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कुल 170 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 86.97 के स्ट्राइक रेट और 43 के औसत से कुल 5800 रन बनाए हैं। जिसमें 35 अर्धशतकीय और 12 शतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ 164 रन है। बल्लेबाजी के साथ ही वो गेंदबाजी भी करते हैं। स्मिथ ने 170 मैचों में कुल 28 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 16 रन देकर 3 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट बॉलिंग फीगर है। वनडे में स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ ही सबसे ज्यादा रन ठोके हैं। टीम इंडिया के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 30 वनडे मैचों की 26 पारियों में 53.19 के औसत से 1383 रन बनाए, जिस बीच उन्होंने 5 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

टेस्ट में बनाए 10 हजार से ज्यादा रन

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया के तीनों फॉर्मेट के नियमित खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन वो अपनी टेस्ट पारियों के लिए जाने जाते हैं। टेस्ट में उन्होंने 116 टेस्ट की 206 पारियों में 56.75 की औसत से 10,271 रन बनाए हैं। जिसमें उनकी 239 रन की पारी बेस्ट पारी रही है। इसमें 36 शतक और 41 अर्धशतक बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने चार दोहरे शतक जड़े हैं। वहीं, 67 टी-20 मुकाबलों में कंगारु प्लेयर ने 24.86 की औसत और 125.46 के स्ट्राइक रेट से 1094 रन बनाए। इसमें अर्धशतक शामिल हैं। स्मिथ ने 64 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनका रिकॉर्ड 50-50 का रहा है। 

विवादों से भी रहा गहरा नाता

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का विवादों से गहरा नाता भी रहा है। साल 2017 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में स्मिथ ने एक मैच में डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रुम की मदद लेने की कोशिश की थी। फिर साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में स्मिथ और वॉर्नर ने छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1 साल का बैन झेलना पड़ा था। इसके अलावा अंपायर से विवाद और खिलाड़ियों से बहस को लेकर भी स्टीव स्मिथ विवादों में रह चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- डेविड मिलर का छोटा भाई कप्तान, हार्दिक उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या फाइनल से होंगे बाहर! रिप्लेस करने आया ये खूंखार खिलाड़ी, गेंद के साथ बल्ले से भी कर देता है कमाल

Steve Smith News steve smith Steve Smith Latest Champions trophy 2025