/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/5nkdjEe8qyeUl4gNdqqk.jpg)
Team India: भारतीय टीम इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका मुकाबला 9 मार्च को सेमीफाइनल दो की विजेता (दक्षिण अफ्रीका/न्यूजीलैंड) से दुबई में होगा। खिताबी मुकाबले के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल हो चुकी है। इस सीरीज में उप कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे तो डेविड मिलर के छोटे भाई को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जाएगी।
पंत को मिली कप्तानी!/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/GNglCdNUpxIFnfrVEy0x.png)
भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, जिसके बाद कप्तानी की दौड़ में पंत भी कतार में शामिल है, जिसके चलते मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत को कमान सौंप सकते हैं। पंत ने भारत के लिए 2022 में 5 मैच में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से 2 उन्होंने जीते हैं तो दो में उन्हें हार मिली है। जबकि 1 मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। पंत के पास आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है, जबकि इस साल वह लखनऊ के कप्तान नियुक्त किए गए हैं, जिसमें डेविड मिलर भी पंत की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे।
हार्दिक बने उप कप्तान!
इंग्लैंड और भारत के बीच यह वनडे सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया जा सकता है। हार्दिक का प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी धमाकेदार रहा है। जबकि उनके पास भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करने का ढेर सारा अनुभव मौजूद है, जिसके बाद वह कप्तानी में अपना अनुभव ऋषभ पंत के साथ साझा कर सकते हैं।
पंड्या ने भारत के लिए तीन वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 2 में जीत हासिल की है तो एक मुकाबला उन्होंने गंवाया है। इसके अलावा वह टीम इंडिया (Team India) की 16 टी20 मैचों में कप्तानी संभाल चुके हैं, जिसमें से 10 में उन्होंने जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उप कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं।
कब खेली जाएगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज हमेशा से ही बेहद रोमांचक रही है। जबकि इससे पहले हाल ही में इंग्लैंड ने भारत में 3 मैच की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें रोहित की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया था। भारत में इंग्लिश टीम एक भी मुकाबले नहीं जीत सकी थी। लेकिन अब वह भारत के साथ इस सीरीज का बदला लेना चाहेगी। हालांकि, अभी तक इस सीरीज की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के शुरुआती हफ्ते में इस वनडे सीरीज की शुरुआत हो सकती है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें- केएल राहुल सेमीफाइनल जिताने के साथ बर्बाद कर दिया इन 4 खिलाड़ियों का करियर, टीम में जगह बनाना हो गया मुश्किल
ये भी पढ़ें- SA vs NZ: दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, बड़े बदलाव के साथ उतरे टेम्बा बावूमा