SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने कंगारुओं को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान स्थित लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच कुछ ही समय में शुरू होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रही उनका खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई में भारत के साथ होगा।
साउथ अफ्रीका में एक बड़ा बदलाव
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/jS2khUTa112GHBHkNSH4.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में दोनों में से किसी भी टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के कप्तान मिचेल सेंटनर उसी एकदाश के साथ मैदान पर उतरेंगे, जिसे उन्होंने भारत को दुबई में कड़ी चुनौतियां दी थीं। जबकि दक्षिण अफ्रीका में एक बड़ा बदलाव हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला मिस करने वाले नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा का इस मैच में वापसी हुई है।
टेम्बा की वापसी के बाद पिछले मैच में ओपनिंग करने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को बाहर जाना पड़ा है। अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि 9 मार्च को इनमें से कौन सी टीम घर का टिकट कटाएगी और कौन सी टीम भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भिड़ती दिखाई देगी।
हेड टू हेड में कौन आगे?
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (SA vs NZ) के बीच अब तक 73 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 42 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गए हैं, तो वहीं, 26 में कीवियों को जीत मिली है। इसके अलावा 5 मुकाबलों के नतीजे नहीं आ सके थे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच दो बार आमना सामना हुआ है, जिसमें स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा है। बता दें कि यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास रहने वाला हैं क्योंकि 1990 के बाद से इन दोनों ने अब तक एक भी सिमित ओवरों का खिताब अपने नाम नहीं किया है।
SA vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग-XI: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।
दक्षिण अफ्रीका टीम की प्लेइंग-XI: रियान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: सेमीफाइनल हारते ही स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान, अब वनडे जर्सी में कभी नहीं आएंगे नजर
ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल की फॉर्म बनी इन 3 खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द, टीम में मौका मिलना तो दूर, इनका नाम भी भूल जाएंगे लोग