/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/aqNSO2ldcjzzZbeZ0ZvT.png)
Hardik Pandya: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल के मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ताबड़तोड बल्लेबाजी की थी। लेकिन गेंदबाजी में हार्दिक सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे। टीम इंडिया को फाइनल मैच दुबई में ही खेलना है। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फाइनल मुकाबले में प्लेइंग-11 से बाहर किया जा रहा है। उनकी जगह खूंखार खिलाड़ी की एंट्री कराई जाएगी, जोकि गेंद से कमाल करने के साथ ही बल्ले से भी प्रहार करने में सक्षम हैं।
हार्दिक होंगे फाइनल से बाहर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच रविवार (9 मार्च) को खेला जाना है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में है। टूर्नामेंट में प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। लेकिन फाइनल मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है। सेमीफाइनल मैच में हार्दिक को बैटिंग के दौरान पैर में चोट लगी थी।
दरअसल, मैच में हार्दिक ने शानदार शॉट लगाए थे। लेकिन केएल राहुल साथ में बल्लेबाजी करते समय रन लेने के चक्कर में हार्दिक को चोटिल हो गए थे। हार्दिक पांड्या रन लेने के लिए तैयार थे, लेकिन फील्डर को देखते हुए केएल राहुल ने हार्दिक को रन लेने से मना कर दिया। फिर हार्दिक अपनी क्रीज की तरफ भागे। इसी हड़बड़ी में उनका पैर मुड़ गया और उन्हें चोट लग गई। फिर भी खिलाड़ी ने बल्लेबाजी की और एडम जैंपा को लगातार दो छक्के जड़े।
रन लेने में हार्दिक को हो रही थी तकलीफ
मैच में पैर मुड़ने के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) को रन लेने में तकलीफ हो रही थी। हालांकि, मैच जीतने के बाद वो आसानी से चलते दिखाई दिए थे। लेकिन उन्हें टखने में चोट लगी है, जो कि तकलीफ की वजह हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम हार्दिक को रेस्ट देगी और स्कैन कराके खिलाड़ी की फिटनेस की जांच करेगी। लेकिन अगर वो चोटिल होते हैं, तो उन्हें फाइनल मैच से बाहर किया जा सकता है। हार्दिक ने टूर्नामेंट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में उन्होंने 5.3 ओवर डालकर 40 रन खर्चे थे और एक विकेट अपने नाम किया, साथ ही बल्लेबाजी के दौरान 24 गेंद पर 28 रन बना डाले थे। जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे।
ये खिलाड़ी करेगा हार्दिक को रिप्लेस?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फाइनल मैच से बाहर होते हैं, तो अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी जा सकती है। अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। खिलाड़ी ने 9 वनडे मैच में 14 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह जरुरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वनडे की 39 रन ही बनाए हैं। लेकिन इसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल हैं। हाल ही में अर्शदीप सिंह ने लिस्ट ए मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ 49 रन की पारी भी खेली थी।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम को बड़ा झटका, कप्तान ने ही कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान
ये भी पढ़ें- केएल राहुल सेमीफाइनल जिताने के साथ बर्बाद कर दिया इन 4 खिलाड़ियों का करियर, टीम में जगह बनाना हो गया मुश्किल