ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम को बड़ा झटका, कप्तान ने ही कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता। लेकिन फाइनल से पहले कप्तान ने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।

author-image
CA New Staff
New Update
Steve Smith take retirement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो गया और टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की जीत के बाद फाइनल मुकाबले से पहले हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दिग्गज कप्तान के टूर्नामेंट खत्म होने से पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। कप्तान के संन्यास ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है। 

कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान 

Steve Smith take retirement (1)

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में स्टीव स्मिथ (Steve Smith Retirement) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में 4 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए स्मिथ ने लिखा

'अब मेरे वनडे करियर का चैप्टर बंद करने का समय आ गया है। कैनरी येलो पहनना बहुत खुशी की बात है और इस दौरान दो विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा होने पर मुझे बहुत गर्व है। समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद, ये एक नरकीय यात्रा रही'।

स्मिथ बोले 'लगता है ये ही सही समय है'

Steve Smith announced his retirement after lost the semi-finals against india now he will never be seen in ODI jersey

टीम इंडिया से हार के बाद स्टीव स्मिथ काफी भावुक दिखाई दिए थे। अब उन्होंने अपनी रिटायरमेंट के साथ कहा है कि दो विश्वकप जीतना बड़ी उपलब्धि थी। अब साथियों के पास साल 2027 में होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारी शुरू करने का शानदार अवसर है। इसलिए लगता है कि ये सही समय है। स्टीव स्मिथ ने कहा कि

ये एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया। अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है। 

स्मिथ बोले 'टेस्ट में बहुत कुछ करना है'

35 साल के स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हार के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया है। लेकिन वो टी-20 और टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने रहेंगे। रिटायरमेंट के साथ ही स्मिथ ने टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 'टेस्ट क्रिकेट एक प्राथमिकता बनी हुई है और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान करने के लिए बहुत कुछ करना है'।

स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2010 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 170 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 35 अर्धशतक और 12 शतक शामिल रहे। स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ 30 वनडे मैच खेलकर 1383 रन बनाए है। जिसमें 7 हाफ सेंचुरी और 5 सेंचुरी शामिल हैं।

देखें पोस्ट-

ये भी पढ़ें- ‘मैं मार तो रहा था....’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से चूके विराट कोहली, तो केएल राहुल को हुआ दर्द, कही दिल छू लेने वाली बात

ये भी पढ़ें- हो गया कंफर्म! चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गिल-बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा ODI कप्तान, रोहित शर्मा से है करीबी रिश्ता

steve smith ind vs aus Champions Trophy Champions trophy 2025