Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है। इस मैच में विराट कोहली की पारी ने जीत की नींव तैयार की। लेकिन विराट कोहली इस अहम मैच में अपने 83वें इंटरनेशनल शतक से चूक गए। विराट कोहली का विकेट गिरते ही नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े केएल राहुल निराश हो गए। विराट (Virat Kohli) की सेंचुरी न हो पाने का दर्द केएल राहुल के चेहरे पर साफ नजर आया। साथ ही केएल राहुल ने विराट के आउट होने पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि मैं मार तो रहा था।
गैर-जरुरी शॉट खेलकर शतक से चूके विराट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/1UXcURx6cIRgDDBTUQR1.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी खेली। चेज मास्टर विराट के बल्ले से 84 रन की अहम पारी निकली। इस दौरान विराट कोहली ने 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। क्रीज पर केएल राहुल और विराट की साझेदारी एक रन को दो रन में तब्दील कर रही थी। दोनों के बीच कमाल की साझेदारी जारी थी। फिर पारी का 43वां ओवर एडम ज़म्पा फेंकने आए।
एडम ज़म्पा की गेंद पर केएल राहुल ने खूबसूरत शॉट्स लगाए। फिर ओवर की चौथी गेंद पर विराट एडम ज़म्पा के सामने थे। एडम ज़म्पा की गेंद पर विराट ने लॉन्ग ऑन पर फील्डर होने के बाद भी गेंद पर खूबसूरत लेकिन गैर-जरुरी शॉट खेला। गेंद ड्वार्शुइस के हाथों में चली गई और विराट 84 रन पर आउट हो गए।
केएल के चेहरे पर दिखा विराट के आउट होने का दर्द
विराट कोहली (Virat Kohli) के गैर-जरुरी शॉट के चलते उनकी सेंचुरी अधूरी रह गई। लेकिन विराट ने जीत की नींव सेट कर दी थी। चेज मास्टर विराट कोहली मैच फिनिश होने से पहले ही पवेलियन लौट गए। विराट वनडे फॉर्मट की 52वीं सेंचुरी से चूके, तो उनका दर्द नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े केएल राहुल के चेहरे पर साफ दिखाई दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने पर केएल राहुल ने कहा कि 'मैं मार तो रहा था'। केएल राहुल के एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं।
बता दें, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। शुभमन गिल के बाद रोहित शर्मा भी जल्दी आउट हो गए थे। दो विकेट गिरने के बाद विराट और श्रेयस अय्यर के मिलकर पारी आगे बढ़ाई। फिर अय्यर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल के साथ साझेदारी हुई। फिर केएल राहुल ने विराट का साथ निभाया। फिर विराट 84 पर आउट हो गए।
केएल राहुल ने लगाया विनिंग छक्का
विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद केएल राहुल ने एक छोर पकड़कर रखा। हार्दिक पांड्या ने 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 24 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने दो चौके और दो छक्के के साथ नाबाद 42 रनों की पारी खेली। 11 गेंदे शेष रहते ही केएल ने ग्लैन मैक्सवेल की गेंद को हवाई सफर पर भेजा और जीत का विनिंग शॉट लगाया। जिसके बाद टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- विराट नहीं बल्कि रोहित शर्मा के बल्लेबाजी के दीवाने हुए गौतम गंभीर, भर-भरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीफ
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए इन 11 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, इन 5 स्पिनर को मिला मौका!