Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास ले सकते हैं। संभावना है कि 2027 के विश्व कप में कोई खिलाड़ी कप्तान की भूमिका निभाए। क्योंकि तब तक हिटमैन की उम्र 39 हो जाएगी। ऐसे में उनका तब तक खेलना मुश्किल लग रहा है, इसलिए भारत को नए कप्तान की जरूरत होगी। क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिलती दिख रही है। क्योंकि वह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं। लेकिन उन्हें अभी यह जिम्मेदारी मिलना मुश्किल लग रहा है। पूरी संभावना है कि उनकी जगह किसी और को यह भूमिका दी जा सकती है। अब किसे मिल सकती है ये जिम्मेदारी चलिए आपको बताते हैं...?
रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/07/2ecYlxYbLqQEQfseRLgl.png)
उपकप्तान होने के नाते ये लगभग तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy 2025) के बाद शुभमन गिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकते हैं। वो इस समय वनडे फॉर्मेट में भी बेहतरीन हैं। लेकिन अभी उन्हें ये जिम्मेदारी मिलना मुश्किल है। क्योंकि वो अभी कप्तानी के लिए परिपक्व नहीं हैं। बेशक वो भविष्य में होंगे। लेकिन अभी वो परिपक्व नहीं हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई उनकी जगह वनडे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को कप्तानी दे सकती है। क्योंकि वो भी काफी भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई बार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
हार्दिक पांड्या को मिल सकती है कप्तानी
कुछ समय पहले एक मीडिया रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावे किए गए थे। गौतम गंभीर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाना चाहते हैं। क्योंकि उनकी खेल जागरूकता और लीडरशिप क्वालिटी काफी अच्छी है। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें ये जिम्मेदारी मिलती है या नहीं क्योंकि भारत के पास कप्तानी के लिए कई विकल्प हैं। वैसे आपको बता दें कि रोहित शर्मा के बाद (Champions trophy 2025) व्हाइट बॉल क्रिकेट की कमान हार्दिक के कंधों पर आने की पूरी संभावना थी। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित की जगह सूर्या को कमान सौंपी गई है।
हार्दिक पंड्या को साबित करनी होगी पूरी फिटनेस
हार्दिक पांड्या को फिटनेस संबंधी कारणों से टी20 की कमान नहीं सौंपी गई थी। वनडे में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर थी। लेकिन चोट के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी भी गंवानी पड़ी। हालांकि जिस तरह से वो खेल में इंटेंट दिखा रहे हैं उसे देखते हुए अब अगर हार्दिक को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद एक बार फिर कप्तानी मिलती है तो उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी कि वह 50 ओवर के क्रिकेट के लिए कितने फिट हो सकते हैं।
ये भी पढ़िए: 4,4,4,4,6,6,6..., रवींद्र जडेजा ने खेली 707 मिनट की मैराथन पारी, मैदान में खूंटा गाड़ते हुए बना डाले 331 रन