Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। सभी 8 टीमें 12 फरवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में भारतीय टीम की बात करें तो 15 सदस्यीय दल में सेलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो इस टूर्नामेंट में जीत के रास्ते का रोड़ा साबित हो सकता है। इसके पीछे कई बड़ी वजह भी है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी जिसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड से बाहर कर देना चाहिए और क्यों जानेंगे इस रिपोर्ट में....?
Champions Trophy 2025 में कमजोर कड़ी साबित हो सकता है ये भारतीय
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Untitled-design-2024-08-08T183119.969.jpg)
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में चार स्पिनर चुने गए थे। क्योंकि दुबई की पिच कंडीशन को सूट करती है। मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, जबकि बाकी तीनों ने स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर जगह बनाई है। कुलदीप की बात करें तो वह चोट के बाद आईसीसी इवेंट में खेलने जा रहे हैं। फिलहाल उन्होंने खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मात्र एक मैच खेला है, जिसमें दोनों पारी में उनके हाथ मात्र 3 विकेट लगे हैं। यानी प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके जरिए असली पोल खुलेगी।
कुलदीप यादव की चोट की समस्या
कुलदीप यादव ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ 3 विकेट लिए हैं। आंकड़े बताते हैं कि यह खराब प्रदर्शन नहीं है। लेकिन यह कुलदीप यादव के मानक के मुताबिक नहीं है। लंबे समय से वो चोट के चलते क्रिकेट मैदान से दूर थे और अब वो सीधे भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलेंगे। सेलेक्टर्स का ये फैसला भारत के लिए भारी पड़ सकता है। उनके लिए पुरानी लय में लौटने में समय लग सकता है और भारत एक भी मैच इस टूर्नामेंट में हारता है तो ट्रॉफी की रेस से बाहर हो सकता है। ऐसे में उनकी जगह किसी ऐस स्पिनर को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है जो 10 ओवर फेंकने में सक्षम हो और चोट की समस्या से ना जूझ रहा हो।
कुलदीप यादव की सर्जरी हुई
गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पिछले काफी समय से बाएं ग्रोइन की चोट से जूझ रहे थे। इस चोट की वजह से वे न्यूजीलैंड सीरीज के सभी मैच नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने कहा था कि कुलदीप यादव पिछले काफी समय से बाएं ग्रोइन की इंजरी से जूझ रहे हैं। ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे। अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के दौरान यह समस्या आती है तो भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम में आया भूचाल, चीफ सेलेक्टर ने अचानक दिया इस्तीफा, चौंकाने वाली है वजह