10 मैच खेल सिर्फ 1 मुकाबले में प्रदर्शन करता है ये खिलाड़ी, फिर भी कोच गंभीर की मेहरबानी से टीम इंडिया में जगह पक्की

Published - 16 Jul 2025, 01:07 PM | Updated - 16 Jul 2025, 01:21 PM

Gautam Gambhir , washington sundar , team india , ind vs eng

Gautam Gambhir: क्रिकेट में टीम को हमेशा एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है ,जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करे। यानी एक ऐसा खिलाड़ी जो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करे। कोई भी टीम ऐसा खिलाड़ी नहीं चाहती जो सिर्फ एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करे। बाकी में औसत प्रदर्शन दिखाए।

लेकिन निराशाजनक बात यह है कि ऐसा खिलाड़ी इस समय भारतीय टीम में मौजूद है। हैरानी की बात यह है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों में भी मौका दिया है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं।

मैनचेस्टर में अर्शदीप सिंह का डेब्यू, प्लेइंग 11 में शुभमन के यार को करेंगे रिप्लेस

Gautam Gambhir की है इस खिलाड़ी पर खास मेहरबानी

मालूम हो कि टीम इंडिया ने अब तक इंग्लैंड में तीन मैच खेले हैं। भारत इनमें से सिर्फ़ एक मैच जीत पाया है। इस दौरान कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को दो मैचों में मौका दिया। पहले इस खिलाड़ी ने एजबेस्टन में जगह बनाई।

फिर लॉर्ड्स में उन्हें मौका मिला। लॉर्ड्स टेस्ट में सुंदर ने ज़रूर अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन एजबेस्टन में वह फ्लॉप रहे। एजबेस्टन में उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन बनाए और एक विकेट लिया। यानी पहली पारी में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया और न ही उनके बल्ले से रन निकले। लॉर्ड्स में भी उनकी गेंदबाजी को छोड़ दिया जाए तो बल्ले से उन्होंने भारत की हार में अहम भूमिका निभाई।

लॉर्ड्स में वाशिंगटन सुंदर बल्ले से रहे फ्लॉप

लॉर्ड्स टेस्ट में भी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने दोनों पारियों में अच्छी गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने कुल चार विकेट लिए थे। लेकिन बल्ले से मुश्किल समय में टीम इंडिया को हार की कगार पर छोड़ दिया। अब हैरानी की बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब सुंदर का प्रदर्शन अच्छा आया हो। लॉर्ड्स की पहली पारी में उन्होंने जैसे तैसे 23 रन बनाए और इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।

इसके बाद दूसरी पारी में जब उनकी मैदान पर सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो डक होकर वापस पवेलियन लौट गए। उन्होंने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। वो हर मैच में खुद को साबित करने में अक्सर फेल हो जाते हैं। इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें बार बार आजमा रहे हैं और मौका दे रहे हैं।

पिछली 10 पारियों में सुंदर का प्रदर्शन

  • पिछली पारियों में वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने कुल 8 विकेट लिए हैं, इस दौरान उन्होंने कुल 260 रन दिए हैं।
  • इसके अलावा, अगर बल्लेबाज़ी की बात करें तो उन्होंने सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया है, जो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में आया था।
  • 10 पारियों में उनके नाम कुल 191 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 19 का रहा है। आँकड़े बताते हैं कि सुंदर ने दोनों मैचों में मिला-जुला प्रदर्शन किया है। लेकिन उनमें निरंतरता नहीं दिख रही है।

कुलदीप यादव का विकल्प उपलब्ध

अब सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। देखना होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वाशिंगटन को मौका देते हैं या नहीं। वैसे, अगर सुंदर को मौका नहीं मिलता है, तो भारत के पास कुलदीप यादव का विकल्प मौजूद है, जो एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं और इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। उनकी गेंद भी काफी स्पिन होती है और विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में सुंदर की जगह कुलदीप को आजमाया जा सकता है।

वाशिंगटन सुंदर का टेस्ट क्रिकेट में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

अगर वाशिंगटन सुंदर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 11 मैच खेले हैं। इसकी 19 पारियों में उनके बल्ले से 38.92 की औसत से 545 रन निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है। साथ ही, उन्होंने 4 बार 50 का आंकड़ा छुआ है।

इन मैचों में उन्होंने 30 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन बनाकर 7 विकेट लेना है। इसके अलावा, उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उन्होंने एक बार एक मैच में 10 विकेट भी लिए हैं।

ये भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट के लिए बोर्ड ने किया 14 सदस्यीय टीम का चयन, IPL में CSK के लिए सिर्फ 2 मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ind vs Eng Washington Sundar England vs India
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर