अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलता है Team India का ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसे टीम भी खाती है खौफ

युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में एंट्री करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल-अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India (8)

अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलता है Team India का ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसे टीम भी खाती है खौफ

युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में एंट्री करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं कुछ खिलाड़ी मौके के इंतजार में है। इस बीच एक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में जगह बनाई। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण यह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के लिए भी मुसीबत बन गए हैं।

अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलता है Team India का ये खिलाड़ी

आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन कर भारतीय खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना आसान हो जाता है। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे धुरंधरों को इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद ही टीम में मौका मिला।

लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी उभरे जिन्होंने न केवल अपनी प्रतिभा से बल्कि अपने जुनून और समर्पण से टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। इनमें से ही एक खिलाड़ी हैं भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान। उन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था।

इंग्लैंड के गेंदबाजों की लगाई थी क्लास 

अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सरफराज खान ने अंग्रेजी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी की भी छोड़ी। इसमें कोई डोरे नहीं है कि घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 वर्षीय बल्लेबाजी ने अब तक सभी का प्रभावित किया है।

लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो इसमें उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। इस लीग में उनका बल्ला खामोश रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया। लेकिन हर बार वह इससे भुनने में नाकामयाब रहे।

50 की औसत से बनाए हैं रन 

सरफराज खान ने आईपीएल के 50 मुकाबलों की 37 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके बल्ले से 585 रन निकले हैं, जिसमें एक ही अर्धशतक शामिल है। जबकि टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट मैच खेलते हुए वह 50 की औसत से 200 रन बना पाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक बनाए।

सरफराज खान के इन आंकड़ों को देखने के बाद फैंस का कहना है कि वह अपने से पहले देश के लिए खेलते हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप रहे लेकिन आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया। मनीश पांडे ने 172 आईपीएल मैच में 3850 रन जड़े हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 68 मैच में उनके नाम 1275 रन दर्ज है।

यह भी पढ़ें: विवादित रन आउट पर जेमिमा रोड्रिगेज ने तोड़ी चुप्पी, अंपायर पर तंज कसते हुए दिया ऐसा बयान

यह भी पढ़ें: Sanju Samson नहीं, अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ीIND vs BAN: एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे, जानिए कौन जीतेगा रेस

bcci ipl indian cricket team Sarfaraz Ahmed