Sanju Samson: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। पहले मैच के लिए टीम इंडिया के खेलने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है। खास तौर पर ओपनिंग बल्लेबाज को लेकर टीम में काफी असमंजस की स्थिति है। क्योंकि टीम के मौजूदा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को वर्कलोड के चलते आराम दिया गया है।
टीम इंडिया के पास ओपनर के तौर पर सिर्फ अभिषेक शर्मा ही हैं। दूसरे ओपनर के तौर पर संजू सैमसन के नाम पर चर्चा हो रही है। लेकिन यहां संजू को मौका मिलने की संभावना कम है। संजू की जगह एक और खिलाड़ी है, जो यहां ओपनिंग कर सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, पहले आपको ये बता देते हैं।
Sanju Samson नहीं, ये खिलाड़ी कर सकता है ओपन
दरअसल संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ तीन बार ओपनिंग की है। लेकिन उन्होंने तीन में से सिर्फ एक बार ही रन बनाए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले टी20 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। वहां उन्होंने अच्छी पारी खेली थी।
इसके बाद उन्होंने कभी ओपनिंग नहीं की। फिर हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली। यहां वे दोनों पारियों में जीरो पर आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं
यही वजह है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) भरोसेमंद ओपनर बल्लेबाज नहीं हैं। हालांकि, संजू के अलावा टीम मैनेजमेंट के पास कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकल्प रहने वाला है। आपको बता दें कि स्काई भारत के लिए भी ओपनिंग कर चुके हैं। उन्हें अक्सर टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता रहा है।
लेकिन उन्होंने भारत के लिए 2022 में वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित के साथ ओपनिंग की थी। उन्होंने चार मैचों में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में ओपनिंग करते हुए सूर्या ने 76 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार ने 135 रन बनाए
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में ओपनिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 135 रन बनाए थे। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा सूर्यकुमार यादव को भी बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर देखा जा सकता है। अगर संजू प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो भी संजू के नाम पर विचार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6.... दोहरे शतक के बाद Ishan Kishan ने रणजी में मचाई तबाही, Sanju Samson की टीम के खिलाफ जड़ा तूफ़ानी शतक