कॉन्ट्रोवर्सी में रहने का टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को है बड़ा शौक, खुद में सुधार करने को किसी भी हाल में नहीं है राजी

Published - 21 Dec 2024, 10:16 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) का एक युवा बल्लेबाज इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है। लगातार उस खिलाड़ी की आलोचनाएं हो रही हैं। लगातार टीम से ड्रॉप होने के बाद भी वह अपने ऊपर काम करने को बिल्कुल भी राजी नहीं है। वहीं, माना जा रहा है कि अब इस विस्फोटक बल्लेबाज को कॉन्ट्रोवर्सी में रहने में मजा आने लगा है। हर तरफ बस उसकी कॉन्ट्रोवर्सी के ही चर्चे हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि उन्हें सलाह नहीं दी जाती या कोई इस खिलाड़ी से बात नहीं करता, लेकिन सबकी बातों को नजरअंदाज कर अब अपना ही करियर समाप्त करने पर यह स्टार बल्लेबाज तुला हुआ है। आखिर क्या है पूरा माजरा, जानेंगे इस रिपोर्ट में....?

खुद में सुधार करने को राजी नहीं है ये खिलाड़ी

हम जिस विस्फोटक बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) हैं। उन्हें लगातार अनुशासन और फिटनेस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए मुंबई क्रिकेट संघ ने स्क्वाड में भी जगह नहीं दी। माना जा रहा है कि अब पृथ्वी शॉ को भी कॉन्ट्रोवर्सी में रहने में मचा आने लगा है। यही कारण है कि उन्होंने अब तक खुद पर काम करना भी शुरू नहीं किया है। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका फॉर्म और फिटनेस दोनों उनका साथ नहीं दे रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वह खुद पर काम नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भी शॉ को फिट रहने की सलाह दे चुके हैं, मगर उन्होंने उनकी बात तक को अनदेखा कर दिया। हाल ही में मुंबई टीम के कप्तान और टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी शॉ की फिटनेस को लेकर चर्चा की थी, जिसपर उन्होंने कहा था कि शॉ के पास काफी प्रतिभा है, लेकिन वह उसका सही उपयोग नहीं कर रहे हैं। अय्यर ने आगे कहा कि वह काफी मुकाबले खेल चुके हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। अगर वह अपनी फिटनेस पर काम कर लेते हैं तो फिर वह काफी ऊपर तक जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ का फिर भड़का गुस्सा, आलोचकों को दिया करारा जवाब, बोले- 'जब कुछ पता ना हो तो कम ज्ञान....'

कॉन्ट्रोवर्सी नहीं छोड़ती शॉ का पीछा

फॉर्म और फिटनेस के अलावा शॉ काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहते हैं। उनका विवादों से काफी पुराना नाता रहा है। लगभग एक साल पहले शॉ के साथ उनकी एक फैन ने जबरदस्ती सेल्फी क्लिक करवाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। यह विवाद पुलिस स्टेशन तक पहुंचा था। हालांकि, इस मामले में शॉ की गलती नहीं थी। इसके अलावा 2019 में शॉ पर बीसीसीआई ने 8 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।

बीसीसीआई ने इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें उन्होंने कहा कि शॉ ने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था। इसके बाद उनपर 8 महीने का बैन लगा था। बैन के अलावा वह भारतीय टीम (Team India) में चुने जाने के बाद यो-यो टेस्ट में भी फेल हो गए थे।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ के अलग-अलग बयान और इन हरकतों पर भड़का क्रिकेट बोर्ड, जमकर लगाई फटकार, बोले- 'उसका सबसे बड़ा दुश्मन....'

Tagged:

team india Prithvi Shaw bcci
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर