Prithvi Shaw: हाल ही में मुंबई क्रिकेट संघ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए मुंबई टीम का ऐलान किया था। इसमें हैरानी की बात यह थी कि इस स्क्वाड में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम गायब था। लिस्ट में अपना नाम नहीं देखने के बाद पृथ्वी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने टीम में जगह नहीं मिलने पर अपना रिएक्शन दिया था। शॉ के पोस्ट के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी। कई दिग्गजों ने उन्हें लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की। किसी ने उनका सपोर्ट किया तो किसी ने उनकी आलोचना की, अब इसी पर पृथ्वी शॉ ने रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर जवाब देते हुए स्टोरी साझा की है।
जब कुछ पता ना हो तो ना बोलें- शॉ
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट को शेयर किया है। इसमें लिखा कि, 'अगर आप पूरी बात नहीं समझ सकते हैं, तो इसपर बात नहीं करनी चाहिए। बहुत लोगों की अपनी-अपनी राय होती है, लेकिन उसके तथ्य आधे होते हैं।' शॉ के पोस्ट के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे वह मुंबई वरिष्ठ अधिकारी को कह रहे हों कि जब कुछ पता ना हो तो ज्ञान नहीं देना चाहिए।
Honestly, Prithvi Shaw’s actions seem more like seeking sympathy at this point. He was previously dropped from Ranji for misbehaving with a colleague, and even in the recent season, his performances, both batting and fielding, haven’t been up to the mark. Instead of focusing on… pic.twitter.com/YF2wPiRBD1
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 21, 2024
ये भी पढ़ें- फॉर्म नहीं बल्कि इस वजह से किया पृथ्वी शॉ को टीम से निकाला गया बाहर, हमेशा के लिए खत्म हुआ करियर!
वरिष्ठ अधिकारी ने दिया था यह बयान
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मुंबई स्क्वाड से बाहर करने के बाद मुंबई क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान दिया था कि हमारी टीम में सिर्फ 10 खिलाड़ी ही खेलते थे। 11वें खिलाड़ी (शॉ) को मैदान पर छिपाना पड़ता था। फील्डिंग के दौरान गेंद उनके बगल से निकल जाया करती थी, लेकिन वह उसे पकड़ तक नहीं पाते थे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अधिकांश मौकों पर गेंद तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष तक करना पड़ता था। साथ ही वह कई बार SMAT के दौरान अभ्यास सत्रों में भी नहीं आते थे। साथ ही वह रात को पार्टी कर रहे होते और सुबह 6 बजे अपने होटल पहुंचते थे, जिसकी शिकायत कई सीनियर खिलाड़ियों कर चुके हैं।
फिटनेस और फॉर्म से जूझ रहे हैं शॉ
2018 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय अपनी फिटनेस और फॉर्म से जुझ रहे हैं। हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। वह 9 पारियों में महज 197 रन ही बना पाए थे। हैरानी की बात है कि वह इन 9 पारियों में मुंबई के लिए एक भी पचासा नहीं जड़ पाए थे। मुंबई के वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि उनके खराब रवैये और अनुशासहीनता के कारण ही उन्हें रणजी ट्रॉफी के बीच से टीम से बाहर कर दिया गया था।
वहीं, इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को 75 लाख के बेस प्राइज पर भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और सफल कप्तान रिकी पोंटिंग भी शॉ की प्रतिभा के मुरीद हैं, लेकिन वह भी उनको कई बार फिटनेस को लेकर सलाह दे चुके हैं। मगर इसके बावजूद शॉ अपनी फिटनेस पर काम नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गिल-बुमराह या पंत नहीं, 30 साल का ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला कप्तान! ट्रॉफी जीतने के मामले में धोनी से भी आगे