Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. आर अश्विन के संन्यास के बाद उनके ऊपर भी संन्यास का प्रेशर आ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2027 का वनडे विश्व कप खेलने के बाद रोहित क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. क्योंकि, तब वह 39 साल के हो चुके होंगे. ऐसे में सभी की निगाहें नए कप्तान पर होगी.
रोहित के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम कप्तान बनने की लिस्ट में आगे चल रहा है. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन, यह दोनों खिलाड़ी हाथ मलते हुए यह जाएंगे जबकि 30 साल ये खिलाड़ी बाजी मार ले जाएगा. आइए जानते हैं कौन ह वह खिलाड़ी ?
Jasprit Bumrah और शुभमन गिल मलते रह जाएंगे हाथ!
रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया का नया उत्तराधिकारी कौन होगा? इस पर अभी से चर्चा शुरु हो गई है. क्योंकि, रोहित कभी भी अश्विन की तरह अचानक क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. ऐसे में भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं जो हिटमैन की जगह ले सकते हैं. हाल ही ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी करते हुए देखा गया.
उनकी कप्तानी में भारत को जीत मिली. वहीं इस साल टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल को कप्तानी करने का मौका मिला. उनकी कैप्टेंसी में भी भारत विजयी रही. दोनों खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बनने के बड़े दावेदारों में से एक हैं. लेकिन, इनके हाथ निराशा लग सकती है. क्योंकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंप सकता है.
30 साल का ये खिलाड़ी मार ले जाएगा बाजी
श्रेयस अय्यर इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी कप्तानी से काफी इम्प्रेस किया है. हाल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली गई. जिसमें मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में थी. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी में अपना मास्टर माइंड दिखाया. जिसकी वजह से मुंबई ने अय्यर की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जीतने में सफल रही. वहीं आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए जबरदस्त कैप्टेंसी की.
उनकी कैप्टेंसी में केकेआर ने तीसरा बार आईपीएल का खिताब जीता. बता दें कि मैदान पर अय्यर का दिमाग धोनी की तरह चलता है. वह अंत तक हार नहीं मानते हैं फिल्ड पर कुछ ना कुछ ऐसा परिवर्तन करते रहते हैं जिसकी वजह से वह हारे हुए मैच में जान फूंक देते हैं. उनकी इस स्किल को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें रोहित के बाद वनडे प्रारूप में अगला कप्तान चुन सकता है.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6... बाबर आजम का धमाल, आलोचकों को दिया करारा जवाब, 49 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक