Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है.त जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में मोहम्मद रिजवान कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी पाकिस्तान शुरुआत 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है. केप टाउन में 19 दिसंबर को खेले गए मुकाबले को पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत लिया. इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान अच्छी लय में नजर आए. वहीं इस बीच बाबर की 122 रनों की पारी सुर्खियों में आ गई है. इस दौरान बाबर ने 49 गेंदों में शतक ठोक दिया.
Babar Azam ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंदों में ठोका शतक
बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां भी खेली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनके बल्ले से एक वनडे सीरीज में विस्फोटक पारी देखने को मिली थी. यह बात साल 2021 की है. जब पाकिस्तान ने बाबर की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था.
उनके बल्ले से एक तूफानी पारी देखने को मिली. बाबर आजम ने केप टाउन में खेले गए तीसरे टी20 मैच आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 122 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस पारी में खास बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
बाबर आजम के पर पाकिस्तान 12 गेंद शेष रहते जीता मैच
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी और तीसरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 120 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 ठोक दिए. अफ्रीका की ओर जननेमन मालन और एडेन मार्कराम के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी.
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से चेंज करने के मूड में नजर आई, पारी की शुरुआत कपने आए बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 197 रनों की जबरदस्त पार्टनरशिप हुई, जिसमें बाबर ने 122 और रिजवान ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से पाकिस्तान ने अस मैच को 9 विकेट और 12 गेंद शेष रहते हुए इस मुकाबले अंत में जीत लिया.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6..... 25/3 फिर क्रीज पर जम गए युवी-माही, अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते हुए भारत को पहुंचा डाला 381 रन