IND vs BAN: 3 साल बाद Team India में वापसी कर इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाला बना दूसरा खिलाड़ी

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं इस मैच से 3 साल बाद वापसी करने वाले इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है।

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है। युवा भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को एक भी बार मैच में हावी होने का मौका ही नहीं दिया और मुकाबला एकतरफा अपने नाम कर लिया। 

इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने 3 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी करते हुए इतिहास रच दिया। ऐसा कारनाम करने वाले वो भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन चुके हैं। 

यह भी पढ़िए- Team India: साल 2024 में इस खिलाड़ी पर मेहरबान है किस्मत, खराब प्रदर्शन के बाद भी 3 ट्रॉफी जीत चुका है ये खिलाड़ी

Team India में वापसी कर रचा इतिहास 

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी। और आपको बता दें उनकी तीन साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। टीम इंडिया में हुई इस वापसी के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया। सबसे लंबे समय के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती का नाम अब दूसरे नंबर पर शुमार हो चुका है। 

साल 2021 में आखिरी बार उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला था और अब 86 टी20 मैचों के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर खलील अहमद का नाम है। साल 2019 में में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने वाले खलील की वापसी 5 सालों और 104 मैचों के बाद हुई थी।  

Team India में एंट्री पाकर भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती

3 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती मैच के बाद बात करते हुए भावुक नजर आए। उन्होंने इस लम्हें को बेहद ही खास और भावनात्मक बताया। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनके इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) ने बड़ी ही आसानी से बांग्लादेश को पहले टी20 मुकाबले में हरा दिया। हालांकि इस मैच में वरुण चक्रवर्ती की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और पहले ही औवर में 15 रन खर्च  कर दिए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। 

Team India ने आसानी से जीता मैच 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। एकतरफा रहे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम कहीं भी टीम इंडिया (Team India) के सामने खड़ी नजर नहीं आई। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर तरफ टीम इंडिया का ही बोलबाला देखने को मिल रहा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम 127 रनों पर ही सिमट गई।

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से अर्शदीप और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरूआत से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवरों में ही टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली। 

यह भी पढ़िए- Varun Chakraborty ने 3 विकेट लेकर टीम इंडिया में हमेशा के लिए पक्की कर ली जगह, अब इन 2 स्पिनर की वापसी पर लगा ब्रेक

team india Varun Chakaravarthy IND vs BAN t20 series