टीम इंडिया (Team India) की एक खिलाड़ी की किस्मत साल 2024 में बेहद ही शानदार नजर आ रही है। ये खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए प्रदर्शन करने में तो नाकाम हो रहा है लेकिन जिस भी टीम में रहता है वो टीम टूर्नामेंट जरूर जीत जाती है।
आपको बता दें टीम इंडिया (Team India) के ये खिलाड़ी साल 2024 में अब तक 3 ट्रॉफी जीत चुका है। लेकिन अगर टीम के लिए इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो वो बेहद ही खराब रहा है। इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से बीसीसीआई भी बुरी तरह से खफा नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कौन है ये कमाल की किस्मत वाला खिलाड़ी।
यह भी पढ़िए- IPL नहीं होता तो बर्बाद हो गए होते 3 होनहार खिलाड़ी, Team India में कभी नहीं मिलता डेब्यू, गुमनामी की जीते जिंदगी
Team India के इस खिलाड़ी पर मेहरबान किस्मत
साल 2024 में अब तक 3 टूर्नामेंट की ट्रॉफियों पर कब्जा कर चुके इस खिलाड़ी का नाम श्रेयस अय्यर है। श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन इस पूरे साल खराब ही रहा है लेकिन इसके बाद भी उन्होंने तीन ट्रॉफी जीती हैं। सबसे पहले मुंबई की टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रणजी की ट्रॉफी अपने नाम की, इसके बाद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने आईपीएल का खिताब जीता। और हाल ही में हुए ईरानी कप में भी मुंबई ने कब्जा किया है।
श्रेयस अय्यर की फॉर्म पर उठ रहे सवाल
श्रेयस अय्यर की फॉर्म पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन वो जिस भी टीम में रहते हैं उसका प्रदर्शन शानदार हो जाता है। इस साल टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने के बाद उन्हें लगातार फॉर्म में वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पाई। इसके बाद हुए ईरानी कप में भी उनका बल्ला खामोश रहा। इसी के चलते टीम इंडिया (Team India) में उनकी वापसी नहीं हो पा रही है।
कब होगी अय्यर की Team India में वापसी?
ईरानी कप में प्रदर्शन कर के श्रेयस अय्यर टीम इंडिया (Team India) में न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी कर सकते थे। लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने खुद ही अपने लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे बंद कर लिए हैं। अगर उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो जल्द ही सेलेक्टर्स उनको तरजीह देना बंद कर सकते हैं। आपको बता दें इसी साल उन्हें बीसीसीआई ने एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। जिसके बाद से उनके प्रदर्शन में सुधार आने के बजाए और ज्यादा खराब ही होता चला गया है।