मेहनत का जीरो किस्मत का हीरो है ये खिलाड़ी, बिना कोई टैलेंट के हर साल खेलता IPL जैसी बड़ी लीग

Published - 18 Mar 2025, 10:55 AM

arjun tendulkar with sachin Tendulkar

IPL 2025: कहते हैं कि क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी के पास टैलेंट, मेहनत और उतनी ही किस्मत की जरूरत होती है तभी वह टीम इंडिया और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL में खेल सकता है। इस लीग में खेलने के लिए दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचों तक को मिस कर देते हैं, लेकिन भारत का एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो हर साल आईपीएल (IPL 2025) में सबसे बड़ी टीम की ओर खेलता है और पिछले साल आयोजित मेगा ऑक्शन में एक बार फिर उस खिलाड़ी को खरीदा गया है। यही कारण है कि इस खिलाड़ी को किस्मत का धनी माना जाता है।

पिता के दम पर मिली टीम!

कहते हैं कि आईपीएल (IPL 2025) में खेलने का मौका सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियो को मिलता है, जिनका प्रदर्शन घरेलू और राष्ट्रीय टीम में बेहद कमाल का रहता है, लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को घरेलू प्रतियोगिताओं में साधारण प्रदर्शन करने के बावजूद आईपीएल में पांच बार की खिताब विजेता टीम उनके बेस प्राइज पर खरीद लेती है। फैंस का मानना है कि अर्जुन को सिर्फ उनके पिता के चलते एमआई में खरीदा जा रहा है, अगर वह कोई साधारण खिलाड़ी होते तो शायद उनपर एमआई जैसी बड़ी टीम बोली तक नहीं लगाती।

MI के अलावा नहीं लगाता कोई बोली

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार मुंबई इंडियंस ने साल 2022 के ऑक्शन में 30 में खरीदा था, जबकि उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था। अर्जुन पर एक अन्य बोली गुजरात टाइटंस ने लगाई थी, लेकिन वह 30 लाख से ऊपर नहीं जा सके। इसके बाद साल 2023-24 में उन्हें इसी कीमत में रिटेन किया गया था, लेकिन साल 2024 के बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया। इस दौरान अर्जुन ने एमआई के लिए सिर्फ 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ तीन विकेट हासिल किए, जबकि उनका इकॉनमी रेट 9 से ऊपर था।

इसके बाद 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में उतरे अर्जुन पर शुरुआती राउंड में एमआई समेत किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी जो शुरुआत में काफी हैरानी भरा फैसला लगा था, लेकिन इसके बाद अंतिम राउंड में एमआई ने एक बार फिर अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख की बेस प्राइज में खरीद लिया था। खास बात यह है कि इस बार भी सचिन के बेटे को खरीदने के लिए एमआई को छोड़कर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

साधारण आंकड़ों के बावजूद मिली MI में जगह

बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर ने अपने करियर में अब तक सिर्फ 17 फर्स्ट क्लास मैचों की 28 पारियों में 33.51 की औसत से 37 विकेट चटकाए हैं। वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से 23.13 की साधारण औसत से सिर्फ 532 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इसके अलावा अर्जुन ने 18 लिस्ट ए मैचों में 102 और 25 विकेट चटकाए हैं, जबकि 24 टी20 मैचों में 27 विकेट के साथ सिर्फ 119 रन बनाए हैं।

अर्जुन को इन आंकड़ों के बाद भी एमआई (IPL 2025) ने अपने दल का हिस्सा बनाया है, लेकिन वहीं, दूसरी तरफ 26 वर्षींय तनुष कोटियान हैं, जिन्होंने मुंबई जैसी बड़ी टीम की ओर से 37 फर्स्ट क्लास मैच की 66 पारियों में 112 विकेट हासिल किए हैं और 42 की औसत से 1809 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इसके बावजूद उन्हें 30 लाख की बेस प्राइज में कोई खरीदार नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- "कुछ समय में बिल्कुल तबाह हो जाएगा..." पाकिस्तान की बुरी हालत देख इंजमाम उल हक का फूटा गुस्सा, टीम को जमकर सुनाई खरी-खोटी

ये भी पढ़ें- खेल के दौरान बहुत ठंड थी...", शर्मनाक हार के बाद सलमान आगा ने बनाया अजीबो-गरीब बहाना, सुनकर छूट जाएगी हंसी

Tagged:

Mumbai Indians Arjun Tendulkar IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.