टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। 22 नवंबर से दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरआत होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस बार सीरीज (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। इस खिलाड़ी को कोकेन से नशा करते हुए पकड़ा गया और दोषी भी पाया गया है। आइए आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं…
यह भी पढ़िए- करुण नायर-चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी अचानक ऑस्ट्रेलिया हुए रवाना, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदल गई पूरी टीम
कोकेन का नशा करते पकड़ा ये गया खिलाड़ी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डग ब्रेसवेल को मैच के दौरान कोकेन का नशा करने का दोषी पाया गया है। आपको बता दें डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) पर इसके लिए एक महीने का बैन लगाया गया है। स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन ने खुलासा करते हुए बताया है कि ब्रेसवेल ने इसी साल जनवरी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए वेलिंग्टन के खिलाफ घरेलू टी20 मैच से पहले कोकेन का इस्तेमाल किया था और मैच के बाद वो जांच में पॉजिटिव भी पाए गए थे।
टीम ने भी किया बड़ा खुलासा
ब्रेसवेल के कोकेन लेने की बात सामने आने के बाद उनकी टीम ने भी इस बात को लेकर ब़ड़ा खुलासा किया है। टीम ने साफ तौर पर इस बात को माना कि ब्रेसवेल ने उस मैच से पहले कोकेन का नशा किया था। लेकिन साथ ही ये भी साफ किया कि इसका उनके मैच से कोई संबंध नहीं था और इस बात की जानकारी उन्होंने किसी को भी नहीं दी थी।
आपको बता दें पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ट्रीटमेंट प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया था, जिसके बाद उनके बैन को 3 महीने से घटाकर 1 महीने कर दिया गया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बीच आई इस खबर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
ब्रेसवेल का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा?
डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज रहे ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 23 वन-डे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके नाम 120 विकेट दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने 242 पारियों में 416 विकेझटके हैं। आपको बता दें ब्रेसवेल सचिन तेंदुलकर, सहवगा औऱ रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट ले चुके हैं।
यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट से सरफराज खान को गौतम गंभीर ने किया बाहर, पिछली 7 पारियों में फ्लॉप होने वाले को कराया डेब्यू