/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/afWMu0rEgu8CUZeDvNcM.png)
Hanif Mohammad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी में व्यस्त है। भले ही शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है, लेकिन इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान स्थित लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) घरेलू क्रिकेट में 499 रन की मैराथन पारी खेलकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने यह अद्भुत कारनामा पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट टीम बहावलपुर के खिलाफ किया था, जिसके लिए उन्होंने मैदान पर 635 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उनके बल्ले से 64 चौके मारे थे।
बल्लेबाज ने ठोके 499 रन/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/QNuHoLECob1jiAnPOXq0.jpg)
हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) को पाकिस्तान के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है या फिर यह कहें कि जब-जब पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों का नाम लिया जाएगा उसमें हनीफ मोहम्मद का नाम जरूर शामिल होगा। उनकी फर्स्ट क्लास में खेली 499 रन की पारी आज भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी पारी। हनीफ मोहम्मद ने 8-12 जनवरी 1959 को कायदे आजम ट्रॉफी में पाकिस्तान की घरेलू टीम बहावलपुर के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था। इस मैच में हनीफ (Hanif Mohammad) कराची टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और पहली पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 चौकों की मदद से 499 रन ठोक दिए थे।
499 पर हुए रन आउट
चार दिन के घरेलू प्रथम श्रेणी मुकाबले में कराची ने टॉस जीतकर पहले बहावलपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उनकी पहली पारी महज 185 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद कराची की ओर से हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) और अलीमुद्दीन पारी की शुरुआत करने आए थे, लेकिन एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, मगर दूसरी छोर पर हनीफ मोहम्मद शानदार बल्लेबाजी करते रहे।
पाकिस्तान के इस महान बल्लेबाज ने 100, 200, 300 और 400 का आंकड़ा छूआ और उनके पास फर्स्ट क्लास में 500 रन बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन एक रन चुराने के चक्कर में वह 499 रन पर रन आउट हो गए और उनकी यह सर्वश्रेष्ठ पारी का यहीं अंत हो गया। हनीफ की शानदार पारी के दम पर कराची ने पहली पारी में 772 रन पर 7 विकेट खोकर पारी को घोषित कर दिया था, जिसके जवाब में बहावलपुर दूसरी पारी में सिर्फ 108 रन की बना सका और इस मैच को पारी और 479 रन गंवा दिया।
ऐसा रहा है हनीफ का करियर
पाकिस्तान के महानतम बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) का जन्म 21 दिसंबर 1934 को भारत के जूनागढ़ (गुजरात) में हुआ था, लेकिन 1947 में भारत-पाक विभाजन के बाद उनका पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट की 97 पारियों में 43.98 की शानदार औसत के साथ 3915 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं, हनीफ (Hanif Mohammad) ने 238 फर्स्ट क्लास मैचों की 370 पारियों में 52.32 की अद्भुत औसत के साथ 17059 रन बनाए हैं, जिसमें 55 शतक और 66 अर्धशतक उन्होंने ठोके है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के लिए शुरुआती 100 टेस्ट खेलने वाली पाकिस्तानी टीम में हनीफ मोहम्मद के परिवार का कोई ना कोई सदस्य खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6... ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में खेली 273 रन की तूफानी पारी, मात्र इतनी गेंदों पर ठोका दोहरा शतक
ये भी पढ़ें- बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में यशस्वी जायसवाल की होने वाली है चांदी, इतने करोड़ बढ़ जाएगी सैलरी