this-pakistan-born-player-Zahoor Khan gave-a-big-statement-about-rohit-sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है। उनके जैसा खेलने का तरीका किसी और बल्लेबाज के पास नहीं है। मैदान के अलावा उन्हें नेट्स में गेंदबाजों की पिटाई करते हुए देखा गया है। लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहें है जिन्होंने रोहित को नेट्स में काफी परेशान किया है। ऐसा ही एक पाकिस्तान में जन्मा गेंदबाज है जिससे भारतीय कप्तान काफी ज्यादा इंप्रैस हुए थे। इतना ही नहीं, अपनी गेंदबाजी से इस खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को काफी प्रभावित किया था।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, अब भी नहीं बनाये रन, तो कभी नहीं मिलेगी जगह

इस गेंदबाज के आगे फेल हो गए थे Rohit Sharma

पाकिस्तान में जन्मे जहूर खान (Zahoor Khan) को 2014 में मुंबई इंडियंस (MI) ने अपनी टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल किया था। जहूर यूएई के लिए खेलते थे और वहीं मुंबई की नजर उनपर पहली बार पड़ी। इसके बाद उन्होंने काफी समय तक कैंप में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनकी गेंदबाजी काफी पसंद आई थी।

Jasprit Bumrah ने मुझसे ग्रिप के बारे में पूछा

स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में जहूर खान ने कहा,

“मैं तीन महीने तक मुंबई इंडियंस के साथ था. मैंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह के साथ काफी समय बिताया है. बुमराह ने वास्तव में मुझे बहुत पसंद किया और मुझसे ग्रिप के बारे में पूछा कि यह स्लोअर बॉल कैसे डालते हो? यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि वह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. उन्होंने टी10 टूर्नामेंट में मेरा वीडियो भी देखा।”

Rohit Sharma को लेकर शेयर किया किस्सा

नेट्स में रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने को लेकर जहूर खान ने कहा,

“मैंने रोहित शर्मा को भी गेंदबाजी की। एक बार मैंने धीमी गेंद फेंकी और वह देखते रह गए। क्योंकि गेंद मुश्किल से उनके पास पहुंची थी। वह भी मेरी गेंदों को नहीं समझ पा रहे थे और सोच रहे थे कि ये इतनी धीमी कैसे हो सकती है। फिर मैंने उन्हें फिर से गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज आपकी गेंद को समझ भी लेता है, तो भी वह कभी छक्का नहीं लगाएगा।”

यह भी पढ़ेंः भुवनेश्वर कुमार के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया कर दरवाजे, इस खिलाड़ी की वजह से मौका मिलना मुश्किल