6,6,6,6,6,6...., रोहित शर्मा से लाख गुना बेहतर निकला ये जापानी खिलाड़ी, 20 गेंदों में बॉलर्स को रुई की तरह धुनते हुए बनाए 104 रन
Published - 08 Feb 2025, 08:07 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह वनडे में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में तीन दोहरे शतक ठोके हैं। लेकिन जापान के एक विस्फोटक बल्लेबाज उनसे भी दो कदम आगे निकले। इस 22 वर्षीय जापानी खिलाड़ी ने महज 20 गेंदों पर गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 104 रन ठोक दिए और विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया। इस युवा बल्लेबाज ने ईस्ट एशिया कप में विरोधी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए 134 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। वह इस मैच में बिल्कुल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे।
20 गेंदों पर ठोके 104 रन
जापान के 22 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज लाचलान यामामोटो लेक ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंदाज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 68 गेंदों पर नाबाद 134 रन ठोके थे। उनकी यह शानदार पारी 15 फरवरी 2024 को चीन के खिलाफ ईस्ट एशिया कप के तीसरे मुकाबले में आई थी। लाचलान यामामोटो लेक की इस शतकीय पारी में उन्होंने 8 चौके और 12 छक्के मारे थे।
उनकी पारी की खास बात यह रही थी कि उन्होंने चौके-छक्कों की मदद से ही 104 रन ठोक दिए थे। जहां उन्होंने 8 चौकों की मदद से 32 रन बनाए तो वहीं 12 छक्कों की मदद से 72 रन ठोके थे। इस तरह उन्होंने महज 20 गेंदों पर ही 104 रन ठोक दिए थे। लाचलान यामामोटो की इस दमदार पारी के दम पर जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 258 रन बनाए थे।
लाचलान- केंडल की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी
इस मैच में जापान के कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जापान के सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग और लाचलान यामामोटो लेक ने सिर्फ टीम को धांसू शुरुआत दी बल्कि निर्धारित 20 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 258 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। इन दोनों बल्लेबाजों ने चीन के गेंदबाजों को एक विकेट के लिए तरसा दिया था और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी की।
इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 258 रन जोड़े, जबकि इनसे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के उस्मान घानी और हजरतुल्लाह जजई के नाम था, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 236 रन की साझेदारी कर इस रिकॉर्ड को स्थापित किया था। खास बात यह है कि इससे पहले टी20 क्रिकेट में इतिहास में कभी भी 250 रन से अधिक की साझेदारी नहीं हुई थी। हैरानी इस बात कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। लाचयान ने जिस तरह से गेंदबाजों की पिटाई की लोगों को उनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की छवि दिखने लगी है।
जापान ने जीता मुकाबला
मैच की बात करें तो इस जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 258 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चीन 16.5 ओवर में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गया है। चीन की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान वेई गुओ लेई (24) ने बनाए थे, जबकि ज़ू कुई ने बल्ले से 10 रन का योगदान दिया था, लेकिन इनके अलावा चीन का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था। जापान ने इस मुकाबले को 180 रन से अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये बल्लेबाज, टैलेंट में बिल्कुल कोहली-धोनी जैसा है
Tagged:
Rohit Sharma